Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भटगांव में पानी टंकी निर्माण के साथ ही होगा पाइपलाइन विस्तारीकरण

  • शिखा दास, महासमुंद पिथौरा
  • संसदीय सचिव ने ग्रामीणों की मौजूदगी में किया निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन

महासमुंद। ग्राम पंचायत भटगांव में पानी टंकी निर्माण के साथ ही पाइपलाइन का विस्तारीकरण होगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर यहां आयोजित मड़ई मेला कार्यक्रम में शिरकत भी की।

शनिवार को ग्राम पंचायत भटगांव में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, कांग्रेस के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष खिलावन साहू, द्रोण चंद्राकर, डागाराम साहू, आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर, हेमंत साहू, लेडगाराम साहू, मयाराम टंडन, हेमंत डडसेना, रेवाराम चौहान, राजू दीवान, राजा गंभीर मौजूद थे।

इस दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने ,पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण की सौगात मिलने पर ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को घरों तक साफ पानी मिलने लगेगा। पानी टंकी निर्माण से सभी लोगों को पेयजल समस्या से मुक्ति मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को मुहय्या करवाना छत्तीसगढ़ सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है। सड़क, पानी, बिजली सहित सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ कराए जा रहे हैं। सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं की तरह निर्माण और जनसुविधा विकास की योजनाओं पर भी तेजी से काम कर रहे हैं। चार साल के दौरान कोरोना संक्रमण और लाकडाउन सहित बहुत सारी चुनौतियां सामने आईं। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ में विकास और निर्माण के कार्य लगातार चलते रहे हैं। महासमुंद विधानसभा में सभी क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहा है।

विकास कार्यों के लिए बकायदा योजना बनाकर प्राथमिकता के साथ कार्य कराया जा रहा है। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवकराम साहू, रमेश दीवान, लाल गोपाल दीवान, यादराम साहू, यशोदा पटेल, खेमिन साहू, टिकेश्वरी बाई दीवान, सुमित्रा बाई दीवान, रेवती बाई यादव, कमला बाई मिरी, रीना बाई साहू, मीना बाई दीवान, धनेश साहू, मेघराज साहू, चंदन साहू, जागेश्वर साहू, लीलू साहू, धन्नू साहू, पंचू दीवान, नरेंद्र दीवान, पिलेश्वर चौहान, मेघराज साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।