मंदिरों में चोरी करने वाले तीनों आरोपी को पिथौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया
1 min readदोनों चोर नकुल व गोकुल विगत माह ही दो मन्दिरो में चोरी के आरोप में पकड़ाये थे
Shikha Das, Mahasamund
दिनांक 26.08.2020 को प्रार्थी तेजप्रसाद तिवारी निवासी नयापारा खुर्द पिथौरा जिला महासमुंद क़ा थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई. दरम्यानी रात्री 24.08.20 व 25.08.20 के वन विभाग के कार्यालय के सामने स्थित दुर्गा माता मंदिर पिथौरा के गेट के ताला तोड़कर दुर्गा मां के मुकुट के पीछे का चक्र चांदी कीमती करीबन ₹10,000 गले में पहने लॉकेट नथनी बिंदिया सोने का कीमती करीबन ₹14,000 एवं चिल्हार रकम करीबन ₹1000 जुमला कीमती ₹25,000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. जिसकी लिखित आवेदन पत्र पेश कर थाना पिथौरा में रिपोर्ट दर्ज कराया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया धारा 457,380 भा.द.स. पंजीबद्घ कर पतासजी विवेचना में लिया गया था
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर जिला महासमुंद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्री पुपलेश कुमार पिथौरा के द्वारा नगर में हो रहीं चोरी की घटना पर अंकुश लगाने एवं कारित हुवे चोरी की घटना के आरोपियों को तत्काल पकड़ने हेतु निर्देश दिया गया था.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अज्ञात चोर की पता तलाश की जा रही थी इसी क्रम में दिनांक 26.08. 20 को विशेष सूचना पर पता चला कि बस स्टैंड पिथौरा के पास नकुल पटेल पिता स्वर्गीय सीताराम पटेल वार्ड नंबर 12 रानीसागरपारा पिथौरा का निवासी एवं गोकुल पटेल पिता स्वर्गीय सीताराम पटेल दोनों सगे भाई उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं जिसे पकड़ने हेतु थाना प्रभारी एन.के. स्वर्णकार एवं उप निरीक्षक मनोरथ जोशी हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक कुबेर जसवाल आरक्षक जुनैद खान ,गोवर्धन साहू ,हीरा मिश्रा नीलम मिश्रा ,नरेश जोशी ,साईबर सेल कर्मचारी देव कौसरिया द्वारा उक्त दोनों व्यक्ति ने बस स्टैंड के पास पुलिस को देखकर भागने लगने पर पिथौरा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनों व्यक्ति को पकड़ने पर पूछताछ करने पर उक्त चोरी घटना को अंजाम देना कबूल कर बताये की दुर्गा मंदिर के आभूषण को चोरी करना चोरी के सोना चांदी को संजीप देवार पिता रंजीत देवार रानीसागरपारा पिथौरा के पास बेचे है बताया चोरी की समान को बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड में भेजा जा रहा है