Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिथौरा थाना व सायबर टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद
  • ओड़िसा राज्य से परिवहन कर ले जा रहे थे जिला बलौदाबाजार

पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को सूचना मिली कि ओड़िसा से सांकरा, पिथौरा के रास्ते अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने थाना पिथौरा, सांकरा एवं सायबर सेल की टीम को अवैध मादक पदार्थ के परिवहन करने वाले लोगो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर बल तैनात कर अवैध गांजा परिवहन करने वालो पर नजर रखी हुई थी कि इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति काला गुलाबी ग्लैमर मो.सा. क्र. CG 22 P 2747 में मादक पदार्थ गांजा लेकर सांकरा तरफ से पिथौरा की ओर आ रहे है।

सूचना पर थाना पिथौरा एवं सायबर सेल की टीम ओव्हर ब्रिज पिथौरा एन0एच0 53 के पास पहुंचकर नाकेबंदी किया। तभी सांकरा तरफ से एक काला गुलाबी रंग ग्लेमर मो.सा. क्र. CG 22 P 2747 में दो व्यक्ति सवार होकर आये। पुलिस पार्टी को देखकर ओव्हर ब्रिज के नीचे सडक में भागने लगे। जिन्हे वाहन से दौडाकर ओव्हर ब्रिज के नीचे पकडा गया। उनका नाम पता पूछने पर मो.सा. चालक अपना नाम हेतराम साहू पिता स्व. शिवकुमार साहू उम्र 24 वर्ष निवासी लवन थाना लवन जिला बलौदाबाजार (छ.ग.) मो.सा. के पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम शिवप्रसाद यादव पिता स्व. नंदसिह यादव उम्र 58 वर्ष निवासी छरछेद थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार छ.ग. का रहने वाला बताये।

जिनसे पूछताछ करने पर पिठ्ठू बैंग मे रखे अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा को उडिसा राज्य से कसडोल जिला बलौदाबाजार में बिक्री करने हेतु लेकर आना बताये, वाहन की तलाशी लिया गया। काला रंग की पिठ्ठू बैंग का तलाशी लेने पर बैंग के अन्दर 6 पैकेट खाखी रंग टेप से पैकिंग किया हुआ। अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा रखे मिला। जिसें बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 6 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ (गांजा) कीमती 60,000 रूपयें एवं 01 नग मोटर सायकल ग्लैमर CG 22 P 2747 कीमती 40,000 जुमला कीमती 1,00,000 रूपयें को जप्त कर थाना पिथौरा में धारा 20 (ख)नार.एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा श्री पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक केशव कोसले एवं प्रभारी सायबर सेल उनि0 संजय सिंह राजपूत, सउनि0 सिकंदर भोई, आर0 ललित यादव, त्रिनाथ प्रधान, देवनारायण कोसरिया, शैलेष सिंह ठाकुर द्वारा की गई।

नाम आरोपी –

  1. हेतराम साहू पिता स्व. शिवकुमार साहू उम्र 24 वर्ष निवासी लवन थाना लवन जिला बलौदाबाजार (छ.ग.)
  2. शिवप्रसाद यादव पिता स्व. नंदसिह यादव उम्र 58 वर्ष निवासी छरछेद थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार (छ.ग.)
  • जप्त सामग्री-
  • 01- 6 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ (गांजा) कीमती 60,000 रूपयें।
  • 02- 01 नग मोटर सायकल ग्लैमर CG 22 P 2747 कीमती 40,000 रूपयें।

जुमला कीमती 1,00,000 रूपयें।
र्य्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *