Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिथौरा पुलिस ने मालवाहक वाहन में सवारी ढोने वाले 42 पिकअप, ट्रैक्टर वाहनों के विरूद्ध की मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की

  • शिखा दास, पिथौरा – महासमुंद
  • किशनपुर रोड पर स्थापित दुकानदारों को निर्देशित कर वहां से दुकान हटाया गया
  • लिंगराज समिति को नोटिस जारी कर उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया

थाना पिथौरा के ग्राम किशनपुर में अवतरित शिवलिंग के दर्शन हेतु मालवाहक वाहन में सवारी भरकर लगातार वाहन चालक ले जा रहे हैं जिसके कारण कभी भी गंभीर घटना घटित हो सकती है।

पूर्व में कई बार उन्हें रोककर समझाइश दिया गया किंतु उनके कृत्यों में कोई सुधार नहीं हुआ जिसके कारण वह इस अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 12 दिसंबर 2022 को किशनपुर में पिकअप ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त किशनपुर रोड पर लगाए गए ठेले गुमटी को हटाकर रोड व्यवस्था क्लियर किया गया तथा लिंगराज समिति को नोटिस जारी कर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।