Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिथौरा, बसना थाना के अजगरखार में हुई लूट, बसना पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया खुलासा

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, शिखा दास महासमुंद पिथौरा
  • सुंदरी बाई साहू घर के कीचन के सामने बरामदा में अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी सिर में चोट का निशान व काफी खून फ्लोर जमीन में बहा हुआ था

पिथौरा, बसना थाना के अजगरखार में हुई लूट एवम अँधेक़त्ल के आरोपी डिगेश यादव को बसना पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही पकड़ कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना के समय पहने खुन लगे कपड़े, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त लोड़हा पत्थर को जप्त कर आरोपी डिगेश यादव पिता धनीरराम यादव उम्र 23 वर्ष सा अजगरखार चैकी भवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।इसकी जानकारी बसना थाना में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बसना पुलिस ने दी।आरोपी के विरूद्ध थाना बसना में अपक्र0511/21 धारा 302, 382, 449 के तहत गिरफ्तार किया गया।

बसना पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जगदीश प्रसाद साहू पिता स्व0 श्यामसुन्दर साहू उम्र 54 साल अजगरखार चेकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद ७010 जो बालक आश्रम उडेला में रसोईया का कार्य करता है। दिनांक 10.10.2021 को खाना बनाने के लिए ग्राम खोसा गया था, पर में इसकी पत्नि अकेली थी. करीबन 03 बजे पर आया तो देखा कि प्रार्थी की पत्नी सुंदरी बाई साहू घर के कीचन के सामने बरामदा में उबढी अवस्था में पड़ी हुई है। सिर में चोट का निशान व काफी खून फ्लोर जमीन में बहा हुआ है। आलमारी से करीब 11000 रूपये गायब है। प्रार्थी द्वारा पत्नी सुंदरी बाई को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में भारकर चॉट पहुंचाकर हत्या कर देने व आलमारी में रखे नकदी रकम 11000 रूपये चोरी करने लेने की सूचना दिया गया। जिसपर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुचकर सूचना तस्दीक किया गया तो पुलिस द्वारा भी प्रार्थी जगदीश के पत्नी सुंदरी बाई साहू को घर के कीचन के सामने बरामदा में खून से लथपथ उबडी अवस्था में मृत मिली घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। जिसपर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये।

अनुविभागीय अधिकारी (पु) सरायपाली, थाना बसना प्रभारी, भवरपर चैकी प्रभारी, सायबर सेल टीम एवं डाग स्क्वाड़ को शीघ्र घटनास्थल ग्राम अजगरखार पहुंचकर घटना के अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उपरोक्त टीम घटनास्थल पहुंचकर अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु तीन टीम तैयार किया गया। जिसमें सभी टीमों द्वारा अलग-अलग दिशा में कार्य करते हुये अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु प्रार्थी पक्ष से, ग्राम वासियों से तकनीकी सहायता से एवं रायपुर एफ0एस0एल० टीम की मद ली जा रही थी कि पतासाजी के दौरान सूचना मिली की घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ के दौरान सूत्रों से पता चला कि घटना के समय प्रार्थी के घर के आस पास कुछ लोग घूम रहे थे व प्रार्थी के दुकान कुछ सामान भी लेने आये थे पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के पास उपस्थित लोगों से पूछताछ करने पर यह पता की दिन करीब एक-डेढ़ बजे गांव का रहने वाला ढिमेश यादव को प्रार्थी जगदीश साहू के घर से डरे सहमे हुये बाहर निकलते देखना बताये। जिसके आधार पर संदेही डिगेश यादव को तलाश कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर पुलिस टीम को टालमटो कर गुमराह करने का प्रयास किया गया। संदेही से बारिकी से पूछताछ करने पर अंततः टूट कर अपने अपराध को छीपा नहीं सका और बताया कि दिनांक 10.10.21 को प्रार्थी जगदीश साहू के घर दुकान में बीड़ी खरीदने गया था। दुकान बंद रहने पर मकान का मेनगेट को खोलकर घर अंदर जाना तथा प्रार्थी के पत्नी सुंदरी बाई को दुकान बंद कर पर पर थी तभी आरोपी उसके पर अंदर घुसा तो सुंदरी बाई द्वारा विरोध किया गया कि तुम मेरे घर में कैसे आ गए तो आरोपी बोला कि मुझे बीड़ी चाहिए बीड़ी लेने आया हु •जिसपर मृतिका सुंदरी बाई द्वारा मना किया गया और बोली कि पहले का भी उधारी है उसको दो और मेरे घर में तुम कैसे घुस गए कहकर चिल्लाने लगी और वह बरामदे में आ गयी। इसी बाद लार दोनों की बीच बाद विवाद होने लगा तभी आरोपी मृतिका से मारपीट करने लगा बरामदे में रखे सील पत्थर के लोड़हा को उठाकर सुंदरी बाई से सिर में जोर से मारा जिससे सुंदरी बाई फ्लोर जमीन में गिरकर चिल्लाने लगी ।उसी के पहने हुये साड़ी को खीचकर उसके गले को बांध दिया तथा पुनः लोड़हा से सिर में दो-तीन बारकर हत्या कर देना बताया एवं अंदर आलमारी में रखे नगदी रकम 11000 रूपयें को चोरी कर भाग गया।

घटना के बाद घर से निकलकर आरोपी डिगेश स्कूल के बोरिंग में हाथ-पैर धोकर अपने घर जाकर घटना के समय पहले रक्तरंजित कपड़े एवं नगदी रकम को छीपा देना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी डिगेश यादव के निशानदेही पर घटना के समय पहने खुन लगे कपड़े, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त लोड़हा पत्थर को जम कर आरोपी डिगेश यादव पिता धनीरराम यादव उम्र 23 वर्ष सा अजगरखार चैकी भवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना बसना में अपक्र0511/21 धारा 302,382,449 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के • मार्गदर्शन में अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर, चौकी भवरपुर प्रभारी उमाकांत तिवारी, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, प्रभार प्रकाश नंद, श्रवण दाव, मिनेश सिंह धुरव, प्रवीण शुक्ला, जनकराम आंव, राजेन्द्र व्यवहार, आर हेमंत नायक, ललित यादव, त्रिनाथ प्रधान, युगल पटेल, योगेन्द्र दुबे, शुभम पाण्डेय, चम्पलेश ठाकुर, अमित जयसवाल, तिलक साहू, गोपाल साहू, हरिश साहू, डिग्रीलाल नंद, मआर. जम्बु पटेल द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *