अपने-अपने घर में औषधीय पौधों लगाए और पुरा परिवार स्वस्थ रहे और निरोग रहे
- न्यूज रिपोर्टर, गोलू वर्मा गरियाबंद
विश्व पर्यावरण दिवस पर- वैध राज संघ जिला सचिव, युवा ब्लाक अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी जिला सचिव गरियाबंद-यशवंत कुमार यादव, युवा ग्राम अध्यक्ष मोहदा नुतन मरकाम, युवा ग्राम सचिव घटौद- दिनेश कुमार यादव, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता- भुपेंद्र निषाद, दुर्गेश कुमार यादव, सोनु मरकाम ने औषधीय पौधा आवला का रोपण किया गया।

गायत्री मंदिर धवलपुर, प्राथमिक शाला धवलपुर, मां दुर्गा मंदिर आमापारा में पौधा लगाया गया और सभी लोगों को औषधीय पौधों का संरक्षण, संवर्धन करने की अपील किया गया है। सभी लोगों अपने-अपने घर में औषधीय पौधों लगाए और पुरा परिवार स्वस्थ रहे और निरोग रहे।
