Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पर्यावरण सुरक्षा व प्रदूषण मुक्त शहर को पौधारोपण अभियान तेज

Plantation campaign

समाज के हर वर्ग आगे आने का आह्वान
राजगांगपुर । शहर मे बढते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए  विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओ ने कदम बढ़ाते हुए पेड़ लगाने का बीड़ा उठाया है । एक ओर जहॉ वन विभाग ने राजगांगपुर रेंज क्षेत्र में पेड़ लगाने का अभियान चालू करते हुए चारा वितरण का कार्य किया है  वहीं अन्य संगठन भी पीछे नहीं है Plantation campaign

 

मारवाडी युवा मंच हरित वसुधा मारवाडी महिला मंच सहित अन्य राजनीतिक संगठनों ने भी गाहे बगाहे इस कार्य को आगे बढाने के काम किया है । इसी क्रम में मंथन एवं जागृति महिला मंच के मिलित प्रयास से स्थानीय धमर्शाला में वृक्षारोपण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर राजगॉगपुर थाना प्रभारी गोकुलानंद साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।  शहर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से आयोजन इस प्रकार के आयोजनों की सराहना करते हुए श्री साहू ने कहा शहर को हरा भरा करने के लिए हर शहरी को आगे आना पड़ेगा, क्योंकि केवल सरकार या किसी संस्था के भरोसे रहने से यह काम संभव होने वाला नहीं है । हर शहरी का  यह दायित्व है की वह अपने घर मे एक पेड लगाए अगर यह भी संभव नहीं है तो  छोटे छोटे पौधे लगाकर भी परिवेश को हरा भरा बना सकते हैं । इस कार्यक्रम मे मंथन संस्था की अध्यक्षा कविता बेहरा सचिव बिमला बनर्जी शालिनी किंडो विभा अग्रवाल सुषमा चौधरी ने वृक्षारोपण पर अपना वक्तव्य दिया । इस कार्यक्रम मे बडी संख्या मे महिलाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में सभी को तुलसी के पौधे सहित गमला प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पटनायक ने किया एवं कमल अग्रवाल, रेखा वर्मा सहित मो इसराईल ने कार्य संपादन में मुख्य भूमिका निभाई  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *