Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

  • जीवन का आधार और धरती का श्रृंगार है वृक्ष – ललिता यादव
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर द्वारा आज मंगलवार को छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम के दो वर्ष के अध्यक्षीय कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत गांव में साफ सफाई बुजूर्ग लोगो का सम्मान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि पुरे प्रदेश को हरा भरा सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर द्वारा यहा स्वच्छता अभियान के साथ ही बुजूर्गो का सम्मान किया गया, साथ ही वृक्षारोपण किया जा रहा है।

श्रीमती ललिता यादव ने आगे कहा कि जीवन का आधार और धरती का श्रृंगार वृक्ष है जो हम सभी को आज प्राण वायु दे रहे हैं। मानव जीवन को सूखी समृध्द व संतुलित बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण का विशेष महत्व है। इस मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव, अनुराग वागे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी, तरूण साहू, जीवन यादव, पितु नेताम, नरेश साहू, गनपत यादव, हेमकुमार सिन्हा, सरस्वती निषाद, धनमती यादव, तैययब मोहम्म्द, नीलकंठ यादव, बंटी साहू, जगदीश सिन्हा व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *