प्लास्टिक के खिलौने ने ली बच्ची की जान
केंदुझर। चिप्स के पैकेट में मिलने वाले फ्लास्टिक के खिलौने मासूम की जिंदगी ले रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में जिला के नंदीपदा थाना स्थित कालीपदि गांव में मंगलवार को एक साल की बच्ची की जान चली गई। चिप्स के पैकेट में मिले खिलौने को खाना का सामान समझ कर बच्ची गटक गई। खिलौना उसके गले में फंस गया और बच्ची की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
सूचना के मुताबिक गांव के विद्याधर जेना के बेटी प्लास्टिक के खिलौनो के साथ खेल रही थी। बच्ची के आस पास कोई नहीं था। बच्ची ने एक प्लास्टिक के खिलौने को चिप्स समझ के खा ली । जिसके बाद बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यह देख विद्याधर जेना ने अपनी बेटी को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पलात में भर्ती करया। पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।