पश्चिम बंगाल में खेला खत्म… बंगाल की बेटी ममता बनर्जी तीसरी बार बनाने जा रही है सरकार, 215 सीटों से आगे, 74 पर सिमटा कमल
1 min readकलकत्ता। रविवार को सुबह से शाम पांच बजे तक देशभर के लोगों की निगाहें मतगणना पर टीकी रहीं। शाम पांच बजते ही बंगाल में खेला खत्म हो गया। ममता तीसरी बार सरकार बनाने जा रही हैं। पांच राज्यों की राजनीति का सुपर संडे है। लगभग 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आ गया हैं। बंगाल समेत पांचों राज्यों की तस्वीरों को साफ कर दिया है। 292 सीटों के रुझानों में बंगाल में टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। और वह हैट्रिक जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। फिलहाल, बंगाल में टीएमसी 215 से अधिक सीटों पर लीड कर रही है। वे खुद ही नंदीग्राम से करीब 1200 वोटों से जीत दर्ज कर ली है।
वहीं असम में भाजपा तो केरल में लेफ्ट को बहुमत मिल गया है। बहरहाल, बंगाल में दीदी की होगी हैट्रिक हो गई। वहीं असम में फिर से मोदी मैजिक चल गया है। केरल में राहुल की मेहनत रंग ला दी है। तमिलनाडु में एआईडीएमके का सत्ता का सरताज हैं। पुडुचेरी में अभी तस्वीरें साफ नहीं है जनता का मिजाज?
हुगली में भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद बीजेपी कार्यालय में आग लगा दी गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किसने लगाया है लेकिन हुगली विधानसभा क्षेत्र में मतगणना को लेकर तनाव का माहौल है। यह घटना करीब 5:00 बजे के आसपास अभी-अभी घटी है।
बनर्जी ने पैरों पर चलकर आई और अपने चाहने वालों को और समर्थकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियम नहीं तोड़ना है। यह गणतंत्र का विजय है।
Well I sincerely liked reading it. This subject provided by you is very helpful for good planning.