Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खिलाड़ी हार जीत को भुलकर कड़ी मेहतन करे – स्मृति ठाकुर

  • पैरी स्टेडियम में 6 दिवसीय किक्रेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर पैरी उदगम स्थल स्थित पैरी मिनी स्टेडियम में लायंस किक्रेट कल्ब भाठीगढ के तत्वधान में 06 दिवसीय टेनिस बाल किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज रविवार को फाईनल मैच दोपहर 03 बजे लांयंस किक्रेट भाठीगढ एंव मास्टर ब्लास्टर हरदीभाठा के बीच खेला गया। रविवार छुटटी के दिन होने के कारण लगभग पांच हजार दर्शको की भींड खचाखच मैदान में भरी थी और फाईनल मैच में कडी मुकाबला देखने को मिला जिसमे फाईनल मैच मास्टर ब्लास्टर हरदीभाठा ने जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस किक्रेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर जैसे ही पहुंचे चारों तरफ तालियों व आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया, कार्यक्रम में आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमंसिग नेगी, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, सरपंच भाठीगढ जिलेन्द्र नेगी, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदूराम नेगी विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार मास्टर ब्लास्टर हरदीभाठा को 15 हजार रूपये एंव कप प्रदान किया गया, द्वितीय पुरस्कार भाठीगढ लायंस कल्ब को 7500 रूपये एंव शिल्ड प्रदान किया गया। साथ ही मैन आफ दी, मैच, मैन आफ दी सीरीज, बेस्ट बालर, बेस्ट कैचर, बेस्ट दर्शक जैसे आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये गये।

आयोजित पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि खिलाडी हार जीत को भुलकर कडी मेहनत करें हमारे गरियाबंद जिला में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है और उनके द्वारा खेल प्रतिभाओं को हर संभव मदद् किया जा रहा है। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक धुव्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा लगातार खेल के क्षेत्र में आगे आकर परिवार व क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं।

खेल से मांसिक और शारीरिक विकास होता है खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर ने कहा कि खिलाडियों को खेल भावना के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करना चाहिए, हार जीत खेल में लगी रहती है। इस मौके पर कई अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जन्मजय नेताम, चैनसिंह नेताम, टीकम कपील, शाहिद मेमन, खेलन दीवान, सहदेव साण्डे, बिसेसर सिक्का, तुलसी नागेश, टकेश्वर, टिंकू नागेश, बालचंद नेगी, योगेन्द्र यादव, समुन्द निर्मलकर, उपेन्द्र धु्रव मोहन धुर्वा, पुरन नेगी, गुलशन यादव, युगल किशोर, देवचरण निमर्लकर, लिलेश्वर चक्रधारी, बिजली विभाग के व्ही के तिवारी, कुंवर सिंह धुर्वा , हुलार ठाकुर, महेश साहू, चैतन सोनवानी, हरीश यादव, बंटी पटेल, ओशिष साहू, दीपक सोनवानी, संजय सोनवानी सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे ।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने भी खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाया

भाठीगढ में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम भी पहुंचे और लगभग दो घंटा तक क्रिकेट प्रतियोगिता मैच का आंनंद लेकर खिलाडियों का मनोबल बढाया। कार्यक्रम का संचालन दीपक यादव द्वारा सफलता पूर्वक किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *