Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा के प्रति खिलाड़ियों ने आभार व्यक्त किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • अब मैनपुर के स्टेडियम में भी रात्रिकालीन खेल का होगा आयोजन 
  • मैनपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने कलेक्टर से किया था स्टेडियम में फ्लट लाईट लगाने की मांग, कलेक्टर के निर्देश पर एक सप्ताह के भीतर लाईट लगाने का कार्य हुआ प्रारंभ

मैनपुर । मैनपुर क्षेत्र के एक मात्र पैरी स्टेडियम भाठीगढ़ में लंबे समय से क्षेत्र के ग्रामीणों खिलाडियों द्वारा हाईलोजन लाईट लगाने की मांग किया जा रहा था क्योंकि इस क्षेत्र में रात्रि में भी युवाओं द्वारा फ्लट लाईट क्रिकेट व अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है लेकिन स्टेडियम में लाईट नहीं होने से भारी दिक्कतोें का सामना करना पड़ रहा था। मैनपुर क्षेत्र के युवा खिलाडियों का एक प्रतिनिधि मंडल गरियाबंद जिला के युवा कलेक्टर आकाश छिकारा को 22 अगस्त 2023 को आवेदन देकर पैरी स्टेडियम में फ्लट लाईट लगाने की मांग किया था।

कलेक्टर ने युवाओं को मांग को गंभीरता से लिया और महज एक सप्ताह के भीतर पैरी स्टेडियम मैनपुर भाठीगढ़ में फ्लट लाईट लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। यहां बड़े बड़े 06 स्थानों पर हाईलोजन लाईट लगाया जा रहा है। जिसका कार्य महज एक सप्ताह के भीतर पूर्ण हो जायेगा गरियाबंद कलेक्टर श्री आकाश छिकारा द्वारा क्षेत्र के युवाओं के सबसे पुरानी मांग पैरी स्टेडियम में फ्लट लाईट लगाने की कार्य प्रारंभ होने से युवाओं व खिलाडिय़ों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्राम पंचायत भाठीगढ़ के सरपंच जिलेन्द नेगी, क्षेत्र के युवा खिलाडी कोमल साहू, शुभम सेन, दीपक यादव,लिबास पटेल, सौरभ सोनवानी, रशीद खान, टीकम पटेल, गफ्फु मेमन, योगेन्द्र यादव, टकेश्वर कुमार, टिकेन्द्र, चैतन सोनवानी, संजय सोनवानी, सरीफ रजा, सुरज राव, गौकरण यादव, तेजकुमार पटेल, देवेन्द्र राजपुत, टीकम देवंशी, ओमप्रकाश साहू, नेलसन बाघमार, सुल्तान मेमन, टाकेश कुमार, मोहम्मर आसीफ खान, पंकज कुमार, हुमेन्द निर्मलकर, चुरामण, टिकेन्द्र निर्मलकर, दीपक यादव, देवचरण, कमलेश कश्यप सहित क्षेत्र के खिलाडियों ने गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा के प्रति आभार व्यक्त किया है।