खिलाडी एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे़, सफलता जरूर मिलेगी – श्रीमती स्मृति ठाकुर
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- झरगांव में क्रिकेट प्रतियोगता पुरस्कार वितरण में पहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने सभी खिलाडियों को दी बधाई
मैनपुर। मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत झरगांव में स्वर्गीय श्री दयाशंकर पाथर जी के स्मृति में सीजन फोर 2022 का क्रिकेट फाइनल मैच का समापन हुआ, इस टी-10 टेनिस बाल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा प्रांत के 32 टीम ने भाग लेकर अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया, इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 22222 रुपये एंव कप, द्वितीय पुरस्कार 13333 रुपये एंव कप तथा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज तथा विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गरियाबंद श्रीमती स्मृति ठाकुर ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती नंदकुमारी तपेश्वर राजपूत उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मैनपुर ,अध्यक्षता तुकाराम पाथर सरपंच ग्राम पंचायत झरगाँव,सम्मानित अतिथि के रूप में श्रीमती लक्ष्मी पटेल जनपद सदस्य सहदेव नागेश उपसरपंच , दुर्याेधन पाथर मालगुजार , हेमनाथ पुजारी, श्रीमती रेवती पुजारी,प्रेमा पाथर ,द्रौपदी नेताम, पेनांग केसरी ,नोकेचन्द दास , रामानुज नेताम, पाराशर पाथर,डॉक्टर मानिकपुरी ,चेतन पाथर सौभाग्य पाथर, सचिव रूपेंद्र यादव, सहसचिव खेलन नायक, शिक्षक दयाराम माझी टेकराम साहू ,जय लाल पांडे,मोहनलाल नागेश, प्रेमलाल हंसराज ,अशोक कुमार माझी, पूर्व सरपंच देवेंद्र धु्रवा,राहुल नागेश, लक्मन चक्रधारी, हेमचन्द्र चक्रधारी, धनंजय नागेश,लखपति पुजारी,अनूप पटेल आदि की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विजेता टीम झरगांव को प्रथम पुरस्कार एंव उपविजेता टीम छैलडोंगरी को द्वितीय पुरस्कार मुख्यअतिथि श्रीमती स्मृति ठाकुर के हाथो प्रदान किया गया, मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आग्रह किया, तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया,