Recent Posts

April 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के प्रति जताया अभार – स्टेडियम में बंद पड़े हाई मास्क लाईट प्रारंभ

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • अब रात में दुधिया रौशनी में खेल कुद करते दिखाई दे रहे क्षेत्र की खिलाड़ी 

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 कि.मी. दूर पैरी उदगम भाठीगढ़ मिनी स्टेडियम में लाखो रूपये की लागत से लगभग 2-3 वर्ष पहले हाई मास्क लाईट लगाई गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को रात्रिकालीन खेल प्रतियोगिता में कोई परेशानी न हो लेकिन ठेकेदार द्वारा आधा अधुरा काम कर छोड़ दिया गया था और क्षेत्र के खिलाड़ियों को इसका लाभ नही मिल रहा था। मैनपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों का एक प्रतिनिधि मंडल पिछले दिनों गरियाबंद पहुंच कर कलेक्टर दीपक अग्रवाल को आवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराते हुए स्टेडियम में लगाए गए लाईट को प्रारंभ करवाने की मांग किया था जिसके बाद गरियाबंद के कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एक सप्ताह के भीतर स्टेडियम में लगाए गए। बिजली हाई मास्क लाईट का पूरी तरह से सुधार करवा कर इसे प्रारंभ करवा दिया जिसके कारण अब पैरी स्टेडियम में शाम होते ही बिजली की दुधिया रौशनी से चमक उठा है।

अब प्रतिदिन इस स्टेडियम में रात को क्रिकेट, बॉलीबॉल, बेडमेंटन के खिलाड़ी बड़ी संख्या में पहुंच रहे है और खेल कुद करते दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्र के खिलाड़ियों ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर दीपक अग्रवाल के प्रति अभार व्यक्त करते हुए कहा, कलेक्टर को समस्या बताते ही उन्होने एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान कर दिया और क्षेत्र के खिलाड़ियो को अब इस स्टेडियम में रात्रिकालीन खेल प्रतियोंगिता का लाभ मिलने लगा है। क्षेत्र के खिलाड़ी टीकम पटेल,रसीदखान, उपेन्द्र साहू, हिरालाल, नंदकिशोर पटेल,वरूण कुमार, मुकेश सिंह, टिकेश्वर निर्मलकर,, भागवत, सुलतान खान, भुनेश्वर, जगदीश, छबीलाल, तुलसी राम,रमेश,दीपक यादव सहित क्षेत्र के खिलाड़ियों ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर दीपक अग्रवाल के प्रति अभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्टेडियम में कुछ मूलभूत बुनियादी जरूरत को जल्द पूरा किया जाए तो इस स्टेडियम का लाभ पूरे क्षेत्र के लोगो को मिलेगा और यहां से बेहतर खिलाड़ी तैयार होंगे।

  • जल्द ही अन्तर्राज्यी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

अब स्टेडियम में दुधिया रौशनी लगने के बाद जल्द ही इसी माह से अन्तर्राज्यी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के युवाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारी व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। इस होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता में अन्य प्रदेशो से क्रिकेट टीम पहुंचेगी और लाखो रूपये की इनाम रखे गए है सुबह शाम स्टेडियम की साफ सफाई करते खिलाड़ी युवा नजर आ रहे है।