खेल में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें खिलाड़ी : संजय नेताम
1 min read- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल के राजापड़ाव क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत गरहाडीह में आयोजित छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कल जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शोभा(कन्हारपारा)एवं गौरगांव की टीम के बीच खेला गया जिसमें गौरगांव की टीम ने शोभा की टीम को 19 रनों से हराकर हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
इस दौरान उपस्थित खिलाड़ियों व ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि वनांचल क्षेत्र से भी युवासाथी क्रिकेट में आगे बढ़कर प्रदेश व देश की टीम के लिए खेलें इसके लिए समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में उतरने से पहले पूरी तैयारी करने वाली टीम की हमेशा जीत होती है।जो खिलाड़ी दिल से मेहनत करता है उसे अवश्य जीत मिलती है।
इस दौरान उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों से सकारात्मक सोच के साथ मैदान में खेलने की नसीहत भी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता टीम गौरगांव को 8021 रूपये की राशि व उपविजेता टीम शोभा(कन्हारपारा)को 4021 रुपये की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कलाबाई नेताम सरपंच गरहाडीह, विशिष्ट अतिथि शंकर नेताम उपसरपंच गरहाडीह,भानु नेताम,नेहरू राम मरकाम,किरण ध्रुव,राजेश नेताम,भगत नेताम, हेमराज,चंद्राकर विश्वकर्मा,मिथलेश ध्रुव,गौकरण नेगी,राहुल निर्मलकर,हरीश नेताम,जग्गू सेन सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी गण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।