Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ मैदान पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए – संजय नेताम 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • हाथबाय में क्रिकेट टूर्नामेंट का जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया शुभारंभ

गरियाबंद। गरियाबंद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम हाथबाय में जय मां शीतला क्रिकेट क्लब एवं ग्रामवासियों द्वारा आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के मुख्य आतिथ्य में टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ हुआ।

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया और संबोधित करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का ज़रूरी हिस्सा है, इसलिए खेलें और जीवन में सही सफलता पाएं। टूर्नामेंट में आसपास की सैकड़ों टीमों ने हिस्सा लिया है। इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद सदस्य राधा बाई नेताम,ग्राम प्रमुख पुनाराम ध्रुव,आयोजन समिति के अध्यक्ष तुलसी राम ध्रुव,उपाध्यक्ष नोहर ध्रुव,सचिव दिनेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष कोमल ध्रुव,संजय ध्रुव,यमन ध्रुव, लोमश ध्रुव,लीलाराम ध्रुव, डीगेश्वर ध्रुव, हेमांग ठाकुर, डोगेंद्र ध्रुव,मोहन ध्रुव, योगेश्वर आदि उपस्थित रहे।