झरियाबाहरा स्कूल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत ली गई ईमानदारी की शपथ
- मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर से 08 किलोमीटर दुर ग्राम झरियाबाहरा शासकीय हाईस्कूल में शासन के निर्देशानुसार 27 अक्टुबर से 02 नवम्बर तक सर्तकर्ता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका विषय सर्तक भारत समृध्द भारत है| सर्तकता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत शासन के आदेशानुसार हाई स्कूल झरियाबाहरा में भी ठीक 11 बजे सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा लेते हुए शपथ लिए एवं प्रतिज्ञा लिए कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूँगा, ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूँगा, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूँगा। जन हित में कार्य करूँगा, अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूँगा।
भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूँगा। आदि शासन द्वारा जारी कन्डिकाओ में उपस्थित शिक्षक व कर्मचारियो ने प्रतिज्ञा लिए। इस अवसर पर संस्था से जी सी साहू वरिष्ठ व्याख्याता, रमेश कुमार यदु भृत्य तथा अरुण कुमार यादव चैकीदार उपस्थित थे।