अपने नाम से राम शब्द हटाने का लिया संकल्प, सामाजिक न्याय की विचारधारा से कोई समझौता नहीं-लौटन निषाद
1 min read- भारतीय श्रेष्ठ समाज कुटुंब ने लौटनराम निषाद का किया स्वागत
- कानपुर,27 सितम्बर।
भारतीय श्रेष्ठ समाज”कुटुंब” की ओर से वरिष्ठ समाजवादी चिंतक आर के यादव एडवोकेट की अध्यक्षता व रमेशचंद्र निषाद उर्फ रमेश चंद्रा के संयोजकत्व में समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए लौटनराम निषाद में पनकी में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर निषाद ने संविधान की प्रस्तावना के साथ अपने नाम से राम शब्द को हटाने का निर्णय लिया।उन्होंने कहा कि अब चौ.लौटनराम निषाद की बजाय अपना नाम चौ.लौटन निषाद ही लिखेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस उत्साह के साथ पिछड़े-वंचित वर्ग के संगठन “कुटुंब” की तरफ से किया गया है,उससे सामाजिक न्याय के लिए मेरी जिम्मेदारी काफी बढ़ गयी है।पद से हटाने के बाद पिछड़े-दलित वर्ग के बुद्धिजीवी वर्ग का हमे बहुत बड़ा समर्थन मिला है,जो बहुत कम लोगों को मिलता है।मेरे सहयोग व समर्थन में खड़ा होकर बुद्धिजीवियों ने सामाजिक न्याय व वर्गीय विचारधारा के प्रति अपना नजरिया स्पष्ट कर दिया है।कहा,व्यवस्था परिवर्तन के लिए सांस्कृतिक क्रांति व सामाजिक परिवर्तन आवश्यक है।राजनीतिक संघर्ष के लिए सामाजिक विचारधारा को मजबूत करने की जरूरत है।वर्गीय भाईचारा व मण्डलवादी सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर काम करेंगे।
आर के यादव ने कहा कि लौटनराम निषाद को समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाना बहुत बड़ी भूल है।राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का यह निर्णय उचित नहीं ठहराया जा सकता।समाजवादी पार्टी की बुनियाद ही सामाजिक न्याय,किसान-श्रमिक,पिछड़ा-वंचित वर्ग के सामाजिक न्याय की मंशा के साथ रखी गयी।सामाजिक न्याय की विचारधारा से कन्नी काटना उचित नहीं है।धर्म के राजनीतिकरण की काट में हमे सामाजिक न्याय व मंडलवाद को आगे करना होगा।
कार्यक्रम के संयोजक व आयोजक रमेशचंद्र निषाद ने लौटनराम निषाद को साधन सुविधा की व्यवस्था का प्रस्ताव रखे।उन्होंने कहा कि निषाद की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिए।कहा,साधन के बिना साध्य की पूर्ति असम्भव है।लौटनराम निषाद को भ्रमण के लिए एक गाड़ी की जरूरत है,इस हेतु उन्होंने अपनी तरफ से 2,21000 की मदद भेंट करते हुए कहा कि हम सबको सहयोग के लिए आगे आकर सहयोग का हाथ बढ़ाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार पाल ने किया।पाल गड़रिया समाज व आयुध निर्माणी कम्पनी के अधिकारियों कर्मचारियों की तरफ से स्वागत समारोह के लिए कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा गया।इस अवसर पर ज्ञान सिंह यादव, अरबिन्द कुमार निषाद, अरबिन्द कुमार पाल,अतुल कुमार मौर्य,रामबिलास सबिता,मनोज कुमार पाल,मनीष लोधी बाबा,रमेश पाल,मनोज यादव, झुन्ना कश्यप,निकिल यादव आदि ने भी अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए सामाजिक न्याय आंदोलन को आगे बढाने का आह्वान किया।