Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा राशि लेकर PNB का कैशियर बिंदु प्रधान फ़रार, फ़रार कैशियर 8 माह से कानून के शिकंजे से दूर

1 min read
  • शिखादास, पिथौरा, महासमुंद
  • बया पिथौरा मार्ग पर पीड़ित किसान करेंगें चक्काजाम 
  • PNB के मैनेजर करते है पीड़ितों से अभद्र बर्ताव 

समीप के ग्राम बया पंजाब नेशनल बैंक शाखा बया के कैशियर के द्वारा बडेे़ फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया गया है। इतना ही नहीं कैशियर के द्वारा क्षेत्र के हितग्राहियों से रुपए लेकर जमा पर्ची में सीलमोहर लगाकर हितग्राहियों को दे दिया गया है लेकिन उनके खाते में पैसा जमा नहीं किया।

8 महीने से परेशान हितग्राही अपनी जमा राशि लेने के बार-बार बैंक के चक्कर काटने के बाद भी उचित जवाब नहीं मिलने से आज करीब 50 से 100 हितग्राही बया चौकी का घेराव कर जमा राशि देने की मांग किये नहीं तो 1 सप्ताह के भीतर में बया पिथौरा मार्ग पर चक्काजाम की चेतावनी दी।

मामला उजागर तब हुआ जब हितग्राही अपनी जमा पैसा को निकालने बैंक आए तब बैंक कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि कैशियर बिंदु प्रधान एक करोड़ से अधिक की राशि चपत लगाकर फरार हो गया है। हालांकि इसकी शिकायत बैंक के द्वारा पिछले 8 माह पहले राजा देवरी थाना में दर्ज करा दिया गया है लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी कानून के हाथ फर्जीवाड़ा करने वाले कैशियर बिंदु प्रधान तक नहीं पहुंच पाया ।

वहीं क्षेत्र के हितग्राही अपने पैसे के लिए दर-दर भटकते नजर आ रहे हैं और आज अंत में थक हार कर 30 से 35 पीड़ित हितग्राही थाना राजा देवरी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है और उन्होंने कहा कि जब भी बैंक में पैसे के लिए निकासी पर्ची भरते हैं तो बैंक मैनेजर के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है पैसे की मांग करने पर कैशियर की गिरफ्तारी के बाद ही पैसा मिलेगा कह भगा दिया जाता है।

अमृतलाल प्रधान (पीड़ित) मधुसूदन मिश्रा (पीड़ित) ओम प्रकाश शर्मा (पीड़ित) ने इस प्रतिनिधि से भी चर्चा में बताया कि उनका बहुत ज्यादा रकम उन्होंने पीएनबी में जमा किया था। फरार कैशियर द्वारा जमा स्लिप दे दिया गया मगर खाते में जमा नहीं किया गया अब वह अन्य खर्चों के लिए तकलीफों का सामना करना पड़ा है ।रघुवीर सिंह ठाकुर (थाना प्रभारी राजा देवरी) ने बताया की आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।