Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बैकिंग सेवा में पी.ओ. पद की वैकेंसी में ओबीसी के कोटा में खेल – लौटन राम निषाद

PO in banking service Sports in OBC quota in vacancy of post - Lautan Ram Nishad

ओबीसी को 27 प्रतिशत भी कोटा नहीं, वही ई.डब्ल्यू.एस को 10 प्रतिशत से अधिक कोटा
लखनऊ । भारतीय बैकिंग सेवा के तहत इलाहाबाद बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ महाराष्ट्रा, कैनरा बैंक, काॅरपोरेशन बैंक, इंडियन बैंक, ओरियंटल बैंक आॅफ कामर्स, यूको बैंक व यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के प्रोवेशनरी आफिसर (पी.ओ.)  पद की वैकेंसी विज्ञापित की गई है। जिसमें अन्य पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण कोटा से काफी कम व ई.डब्ल्यू.एस. को 10 प्रतिशत आरक्षण कोटा से काफी अधिक पद आरक्षित किया गया है। उक्त के संबंध में राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चौधरी लौटन राम निषाद ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा बैकिंग सेवा में पी.ओ. पद की वैकंेसी में ओबीसी के कोटे में बड़ा खेल किया गया है जो सामाजिक न्याय के विपरीत है। उन्होने केन्द्र सरकार से भारतीय बैंकों की पी.ओ. पद की वैकेंसी में संशोधन किये जाने की मांग किया है।

 

PO in banking service Sports in OBC quota in vacancy of post - Lautan Ram Nishad
निषाद ने बताया कि इलाहाबाद बैंक के पी.ओ. पद की 500 की वैकंेसी में ओबीसी को मात्र 50 व ई.डब्ल्यू.एस. को 135 पद आरक्षित किया गया है। जबकि आरक्षण कोटा के तहत ओबीसी को 135 व ई.डब्ल्यू.एस. को 50 पद मिलना चाहिए। बैंक आॅफ इंडिया के 899 पी.ओ. पद की रिक्ति में ओबीसी को 243 की जगह मात्र 89 पद दिया गया है। बैंक आॅफ महाराष्ट्रा के 350 पदों में ओबीसी को 95 पद की जगह मात्र 35 व ई.डब्ल्यू.एस. को 35 की जगह 94 पद दिया गया है। कैनरा बैंक के 500 विज्ञापित पी0ओ0 पद में  ओबीसी को 135 की जगह 50 व ई.डब्ल्यूए.एस को 50 की जगह 135 पद आरक्षित किया गया है।
निषाद ने आगे बताया कि कारपोरेशन बैंक के 150 विज्ञापित पी.ओ. पद में ओबीसी को 40 की जगह 15 व ई.डब्ल्यू.एस. को 15 की जगह 40 पद आरक्षित किया गया है। इंडियन बैंक के 493 विज्ञापित पदों में ओबीसी को 133 की जगह 49 व ई.डब्ल्यू.एस को 49 की जगह 133 पद आरक्षित किया गया है। ओवरशीज बैंक आॅफ कामर्स के 300 विज्ञापित पदों मंे ओबीसी को 81 की जगह 29 व ई.डब्ल्यू.एस को 30 की जगह 79 तथा यूको बैंक के 500 विज्ञापित पी.ओ. पद की वैकेंसी में ओबीसी को 135 की जगह 50 व ई.डब्ल्यू.एस को 50 की जगह 18 एवं यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के 644 विज्ञापित पदों में ओबीसी को 173 की बजाय मात्र 65 एवं ई.डब्ल्यू.एस को 64 की जगह 159 पद आरक्षित किया गया है। जो आरक्षण नीति के विपरीत है। निषाद ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोंग को पत्र भेजकर भारतीय बैकिंग सेवा के विज्ञापन में आरक्षण कोटा की विसंगति को दूर कराने हेतु संज्ञान में लेने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि ओबीसी एवं ई.डब्ल्यू.एस. को पी.ओ. पद का जो कोटा दिया गया है, उसमें अधिकांशतः आपस में परिवर्तित दिखाई दे रहे हैं। उन्होने इस त्रुटि में सुधार करते हुए ओबीसी को 27, एससी को 15, एसटी को 7.5 प्रतिशत एवं ई.डब्ल्यू.एस को 10 प्रतिशत आरक्षण कोटा के हिसाब से पी.ओ. पद की सीटों को आवन्टन किये जाने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *