Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक के कार से अवैध गांजा बिक्री करने निकले 03 आरोपियो को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, 21 किलो गांजा जप्त, विधायक का दामाद गिरफ्तार विधायक की पत्नी के नाम से है कार

1 min read

रायपुर से प्रकाश झा

रायपुर जिला में नशे के खिलाफ प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु लगातार चल रहे अभियान ” ऑपरेशन क्लिन ” के तहत कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रायपुर अजय यादव सर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) लखन पटले सर एवं सी.एस.पी. आजाद चौंक अंकिता शर्मा मैडम के मार्गदर्शन एवं दिशार्निदेश पर मुखबीर सूचना पर कल को रात करीबन 10 बजे कार से अवैध गांजा बिक्री करने सरायपाली से दुर्ग की ओर ले जाने की की सूचना मिली। सूचना पर थाना आमानाका प्रभारी निरीक्षक भरत बरेठ हमराह स्टाफ के सरोना ओवर ब्रिज के दोनो ओर घेरा बंदी कर रिंग रोड मुख्य मार्ग मुर्गन ट्रांसपोर्ट टाटीबंध के पास वाहनों के सघन चेकिंग करने पर कार क्रमांक CG – 06 – GE – 6006 में बैठे, सुर्यकांत नाग पिता शंभुलाल नाग उम्र 36 वर्ष निवासी सरायपाली जिला महासमुंद , उमेश मनहीरा पिता डमन मनहीरा उम्र 24 वर्ष निवासी बलांगिर ( उडिसा ) , धिरेंद्र मिश्रा पिता हीरालाल मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवसी चारामा के कब्जे से कुल 21 किलो अवैध गांजा बरामद किया जाकर जप्त किया गया , आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका रायुपर में धारा 20 ( ख ) NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही की जा रही है । उक्त कार्यवाही में उप . निरी . राणा सिंह , स.उ.नि. टी.एल.सोनी , स.उ.नि. प्राणेश्वर वर्मा , ताराचंद गेंदले , सचित शर्मा , करूणा शंकर साहू , नंद किशोर सिन्हा , देवकुमार अंचल , नारायण बंजारे , आर योगेश शर्मा , अनिल , तोषित , हरजीत , किशन बरेठ का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *