Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले के सहकारी समिति झाखरपारा में धान का सबसे बड़ा घोटाला के आरोपी चंदनसिंह राजपूत को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • धान उपाजन केन्द्र झाखरपारा से 1063.20 क्विंटल किमती लगभग 32 लाख 95 हजार रूपये के धान गबन का है आरोप 

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखण्ड के अंतिम छोर में बसा झाखरपारा सहकारी समिति में धान का सबसे बड़ा घोटाला के आरोपी चंदनसिंह राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09.09.2025 को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति झाखरपारा पंजीयन क्रमांक 1619, शाखा देवभोग से प्राधिकृत अधिकारी पदुलोचन जगत द्वारा थाना देवभोग को लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया । शिकायत के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित झाखरपारा के धान उपार्जन केन्द्र झाखरपारा में प्रभारी समिति प्रबंधक दैनिक वेतनभोगी चंदनसिंह राजपूत द्वारा कुल 1063.20 क्विंटल धान जिसकी अनुमानित कीमत 32,95,920 रुपये हैं का गबन कर शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाई गई। समिति द्वारा जांच में पाया गया था कि ऑनलाइन रिपोर्ट अनुसार शेष 2708.56 क्विंटल धान दर्शित था। जिसका भौतिक सत्यापन उपार्जन केन्द्र झाखरपारा में किया गया जिसमें 1363.20 क्विंटल धान कम पाया गया।

पूछताछ पर आरोपी चंदनसिंह राजपूत ने कमी स्वीकारते हुए आंशिक रूप से 300 क्विंटल धान की भरपाई की किंतु शेष 1063.20 क्विंटल धान (मूल्य लगभग 32,95,920 रुपये) की भरपाई अब तक नहीं की। उक्त संबंध में सहायक आयुक्त सहकारिता जिला गरियाबंद एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक नोडल कार्यालय गरियाबंद द्वारा आरोपी चंदनसिंह राजपूत के विरुद्ध आवेदन पेश करने हेतु प्रदुलोचन थाना देवभोग को भेजा गया। उक्त आवेदन प्रस्तुत करने पर आरोपी के विरूद्ध थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 251/25 धारा 318(2),316(5) भारतीय न्याय सहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी चंदनसिंह राजपूत पिता बनोराम राजपूत उम्र 38 वर्ष निवासी तेतलखुटी थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ0ग0) के द्वारा 1063.20 क्विंटल धान (मूल्य लगभग 32,95,920 रुपये) का गबन करना स्वीकार करने पर समक्ष गवाहों के गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।