पुलिस ने शातिर मोटर साईकिल चोर को दबोचा
- विभिन्न स्थानों से चोरी की दर्जन भर बाइक जब्त
राजगांगपुर। शहर की पुलिस ने ड्रग्स रैकेट के सरगना को गिरफ्तार करने के बाद शहर व आसपास इलाकों में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में लिप्त मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से बारह मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है और पुलिस की कार्रवाई को शहर के गणमान्य नागरिकों ने एक सराहनीय कदम बताया है। विगत कुछ वर्षों से शहर समेत सुंदरगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों पर मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाओं के बारे में जिले के विभिन्न थानों में मामला दर्ज कराया गया था।
वहीं दूसरी ओर जब से शहर में नये राजगांगपुर एसडीपीओ डॉ शशांक शेखर बेउरा एवं नये थाना प्रभारी बिबत्स कुमार प्रधान ने पदभार ग्रहण किया तब से अभी तक हर अपराधिक घटना, चोरी, छिनताई लुटपाट, डैकैती व अवैध नशे के कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने की जिम्मेदारी को बखूबी से निभाते हुए रविवार को मोटरबाइक चोरी की वारदातें में लिप्त सरगना गरपोस निवासी किशोर महानंद को शहर के लिपलोई से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की।
वहीं चोरी की बारह मोटरसाइकिल को जब्त करने में सहायक बनी.अब तक दो मोटरसाइकिल के मालिक थाना में अपनी चोरी हुई मोटरसाइकिल को लेने थाना पहुंचे हैं. सरगना की गिरफ्तारी की जानकारी विभिन्न थानों में दे दी गई है.रविवार को शाम चार बजे हुई एक प्रेस वार्ता में राजगांगपुर एसडीपीओ डॉ शशांक शेखर बेउरा ने ये जानकारी मिडिया प्रभारियों को दी। मौके पर थाना के अधिकारी सब इंस्पेक्टर खगपति विश्वाल, मुकंद पात्र,बेहरा बाबू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।विगत कुछ दिनों से शहर की पुलिस काफी सक्रिय हैं। हर तरह की अपराधिक घटनाओं सहित अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर रही है।पुलिस की सक्रियता से जहां आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जागा है। वह आपराधिक तत्वों में भय का माहौल है।