Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लगातार शिकायत के बाद गैरकानूनी कारोबारियों पर पुलिस का कसा शिकंजा

  • रिपोर्टर दिलीप कुमार चोपदार, अंगुल 
  • कोलियारी थाना प्रभारी श्री रंजन पटनायक जी को सभी वर्ग में प्रसंशा

अनुगुल। जिले की तालचेर अंचल में कानून व्यवस्था, ट्राफिक व्यवस्था एवं ड्रग्स माफियाओं के ऊपर नकल करते हुए तालचेर कोलियरी थाना पुलिस काफी सफलता प्राप्त किए हैं। गौरतलब है की हांडिधुआ शर्मा चौक के बीच मार्ग के किनारे फल व्यापारियों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए फल बेचने वाला ठेले गाड़ी लगाए हुए थे जिसके चलते सड़क सुरक्षा कानून का धजिया उड़ाया गया था।

आने वाले दिनों में दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन शिकायत मिलने के बाद तुरंत जायजा लेते हुए कोलियरी थाना प्रभारी श्री रंजन पटनायक द्वारा कार्रवाई हुआ है । लिहाजा बड़ी दुर्घटनाओं को टाल दिया गया है। जिसके चलते कोलियरी थाना प्रभारी श्री पटनायक जी को सभी वर्ग के लोग काफी प्रशंसा किए हैं। ट्राफिक कानून तोडने वालों एवं ड्रग्स माफियाओं के उपर कड़ी पहरा देते हुए शिकंजा कसा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कोलियरी थाना पुलिस द्वारा धावा बोलते हुए ब्राउन शुगर बेचने वाले 3 माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। डअनरा गांव के निवासी दिलीप बेहेरा तालचेर बिरादर पड़ा निवासी अक्षय नायक, रेणु नायक को ब्राऊन शुगर के साथ गिरफ्तार करते हुए कोर्ट चालान किया गया है।