ग्रामीण प्रतिभाओं को विकसित करने में पुलिस विभाग अब निभा रही है महती भूमिका: रूपेश डांडे
- सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम शोभा थाना में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल शोभा थाना में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र मे बेहतर अवसर देने के लिए पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल के निर्देशन व एडिशनल एसपी सुखनंदन सिंह राठौर के मार्गदर्शन में दो दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के कुल 15 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया जिसका फाईनल मैच आज मंगलवार को गौरगांव और शोभा के बीच खेला गया जिसमें फानईल मैच शोभा क्रिकेट टीम ने जीतकर ट्राफी पर अपना कब्जा किया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में एसडीओपी पुलिस मैनपुर रूपेश कुमार डांडे एंव सी.आर.पी. एफ 211 के सहायक कमांडेट सुनिल कुमार, थाना प्रभारी शोभा संतोष जासवाल, मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओंपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे ने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को विकसित करने में पुलिस विभाग अब महती भूमिका निभा रही है।
ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभा सामने आये इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा खेल कीट व खेल सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा इस तरह के खेल आयोजन से क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा पुलिस हमेंशा जनता की सेवा के लिए है।
कोई भी प्रकार की परेशानी हो आप बेझिझक पुलिस को बताए पुलिस हर तरह से आपके मदद् करने के लिए तैयार है। थाना प्रभारी शोभा संतोष जासवाल ने कहा कि दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र के सैकडो खेल प्रतिभागियों ने भाग लिया और 12 क्रिकेट टीमों को आज यहा क्रिकेट कीट का वितरण किया जा रहा है। भविष्य में और भी खेल सामग्रियों का वितरण किया जायेगा उन्होने इस आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले ग्रामवासी क्षेत्रवासियों का आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सी.आर.पी.एफ के एस आई प्यार सिंह साहब, थाना के प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम यादव, धनुष यादव, मोहित चतुर्वेदी, आरक्षक देेवेन्द्र परिहार, जय कंसारी, सोनालाल यादव, नुतन दीवान, दीपक गुप्ता व पुलिस विभाग के सभी स्टाप व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक खेल प्रतिभागी बडी संख्या में उपस्थित थे ।