Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम तौरेंगा में पुलिस विभाग ने महिला जागरूकता कार्यक्रम के तहत निकाली रैली, विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित

  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड के पायलीखंड जंगाड थाना के तत्वाधान में पुलिस द्वारा ग्राम तौरंगा में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम डीजीपी के आदेश अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार ग्राम तौरंगा के साप्ताहिक बाजार स्थल में नवनिर्मित ग्राम सुरक्षा समिति सभा भवन में किया गया। उक्त कार्यक्रम में 26 महिलाओं की महिला रक्षा समिति का गठन किया गया। को अपने अधिकार की काननू जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी महिलाओं को अनावश्यक जादू टोने का आरोप लगाना काननू जुर्म है। टोनही जैसे शब्दों का प्रयोग करना प्रतिबंधित है।

टोनही प्रताड़ना अधिनियम पुरषो द्वारा किये जाने वाले घरेलू हिंसा, घरेलू हिंसा के संरक्षण अधिनियम 2005 के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस के सहयोग लेने के बारे में महिलाओं को जागरूक करते हुए उनके अधिकारों के बारे में बताया गया।

स्वच्छता अभियान का लिया संकल्प

कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों से स्वच्छता अभियान पर संकल्प दिलाते हुए बाजार स्थल , गांव के दुर्गा माता मंदिर अन्य धार्मिक स्थलों सहित अपने अपने घरों के आसपास साफ सफाई की जिम्मेदारी निभाने का शपथ दिलाया गया।आगामी होली पर्व त्यौहार के मद्देनजर उपस्थित ग्राम रक्षा शांति समिति एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में नवगठित महिला समिति को भी होली पर्व में शांति बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने व सूचना देने की अपील की।

होली पूर्व शांति समिति का मीटिंग

होली त्यौहार में शराब पीकर वाहन नहीं चलाने दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठकर तेज रफ्तार नहीं चलाने ब्लैक टॉप रोड में होलिका दहन नहीं करने सौर ऊर्जा तार के नीचे होली नहीं जलाने पेड़ पौधों को नहीं काटने किसी के दरवाजा गेट जो लकड़ी के हैं। उसे नहीं जलाने जबरदस्ती किसी के ऊपर रंग गुलाल नहीं डालने मुखौटा नहीं लगाने रोड में अभी गाड़ी को नहीं रोकने रोड में किसी प्रकार की अवरोध उधर नहीं लगाने किसी भी व्यक्ति को अभद्रता पूर्वक भाषा में नहीं चिल्लाने होली पर्व में ज्वलनशील पदार्थ एवं अन्य रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल नहीं करने की बिंदुवार जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी ग्रामीणों ने शांति पूर्वक होली मनाने सहमत हुए। और निर्देशों का पालन करने की सहमत बनी ,कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत तौरंगा के सरपंच परमेश्वर नेताम उपसरपंच अनूप कश्यप पद मोहन नेताम दुर्गेश कश्यप धनेश धु्रव ईश्वर कश्यप श्यामलाल कमलेश्वर साहू भगत राम गोंड विकास जगत सुरती राम यादव एवं महिलाएं 30 की संख्या में उपस्थित रही थाना पायली खंड जुगाड़ से एएसआई टीकाराम धु्रव प्रधान आरक्षक भोज राम धृतलहरे आरक्षक गोविंदा दीवान आरक्षक पवन मरकाम के द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *