Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लव जिहाद में पुलिस ने स्कूली छात्रा को बचाया, दो गिरफ्तार

love jehad in raurkela

राउरकेला। इस्पतांचल में दो दिन पूर्व सरेराह दो युवकों द्वारा एक स्कूली छात्रा का गलत नीयत से अपहरण करने के मामले में पुलिस ने तत्परता बरतते हुए तत्काल कार्रवाई की,जिससे छात्रा को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया,जिससे एक बड़ी अप्रियकर स्थिति टल गयी, हालांकि अपहर्ता अलग समुदाय के होने से घटना को लेकर तनाव बना है और पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हालात पर नजर रखे हैं,वहीं अंचल के लोग इसे अपहरण कम लव जिहादा का मामला बता रहे हैं,जो चर्चा का विषय बना ।

love jehad in raurkela
सेक्टर सात पुलिस ने स्कूली छात्रा के अपहरण के दो दिन पुराने मामले में दो आरोपियों को पकड़ा हैं,  दोनों के खिलाफ  गंभीर अपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। थाना अधिकारी गुरुवारी हेम्ब्रम ने बताया की गत बुधवार की शाम सेक्टर 6 की विवेकानंदपाली की नौ क्लास की छात्रा टयूसन जा रही थी। दो युवक ने उसे जबरन स्कूटी में बिठाकर ले गए , परिवार ने शिकायत की तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते ही अपहर्ताओ को पीछा शुरू कर दिया।जब  अपरहण के एक आरोपीके  झाड़सुगुड़ा स्टेशन में छात्रा के साथ होने की सूचना मिली तब स्थानीय पुलिस की मदद से गुरुवार की रात उसे पकड़कर यहां लाया गया,वहीं उसे साथ देने वाले एक आरोपी को राउरकेला से पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *