Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पुलिस जनता की सेवा के लिए हमेशा रहती है तत्पर, अपराधों की जानकारी तत्काल पुलिस को दिया जाए: सत्येन्द्र सिंह श्याम

  • ग्राम धवलपुर में मैनपुर पुलिस द्वारा जनजागरूकता चौपाल का आयोजन बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर से 11 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत धवलपुर में पुलिस जन मित्र योजना के तहत ग्रामीण ईलाको में चैपाल लगाकर पीडितों का समस्याआें के निराकरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। गरियबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश पर आज बुधवार को ग्राम धवलपुर में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी मैनपुर सत्येन्द्र सिंह श्याम ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों, महिला संगठन, स्वः सहायता समूह के सदस्यों से मुलाकात कर नारी शक्ति व महिलाआें को जागरूक करने यातायात नियमों का पालन करने ग्रामीण ईलाको में बालक बालिकाओें पर घटित अपराध के रोकथाम महिला अपराध एंव आनलाईन ठगी चीटफंड जैसे अनेक अपराधों के रोकथाम के संबध में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है कोई भी घटना होने से पहले अगर इसकी जानकारी हो तो पुलिस को सूचना देवे पुलिस तत्परता के साथ जनता की सेवा के लिए हमेशा मुस्तैद रहता है। श्री सत्येन्द्र श्याम ने आगे कहा होली का पर्व नजदीक है।

ग्राम प्रमुखों की जिम्मेदारी बनती है कि गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने में ग्रामीणों को समाझईस दे। इस मौके पर प्रमुख रूप से सहायक उपनिरीक्षक सुरेश निषाद, थनवर सिंह ध्रुव, कपूरचन्द्र नेताम, किशोर कुमार, चन्द्रशेखर ध्रुव, प्रकाश यादव, हरीश शाडिल्य, भरत नेताम, ग्राम धवलपुर के सरपंच नारद ध्रुव, समाज सेवक हबीब भाई, लखन गोस्वामी, श्याम , लतामंडी साहू, गणेश बघेल, चन्द्रशेखर सोनी, निलम बघेल, महेश याद, तुलेश राजपुत व बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *