मैनपाट महोत्सव के दौरान पुलिस ने किया लाठीचार्ज, माहौल गरम
1 min read- बीती रात मैनपाट महोत्सव के दौरान ऐसी अव्यवस्था फैली कि पुलिस जो दर्शकों के बीच लाठी चलाने की नौबत आ गयी।
मुख्य्मंत्री भुपेश बघेल के अलावे इस महोत्सव का शुभारम्भ करने जिले भर के मंत्री आये थे। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के समारोह से रवाना होने के बाद मशहूर भोजपूरी गायक खेसारी लाल का कार्यक्रम जैसे ही शुरू हुआ दर्शक झूमने लगे । धीरे धीरे कार्यक्रम में अव्यवस्था फैलने लगी ।दर्शक बेरिकेट की ओर आने लग गए और मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने दर्शकों को समझाने के बजाय दर्शकों के बीच लाठी भांजना शुरू कर दिया।
पुलिस को लाठी भांजते देख भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल ने मंच से ही पूलिस और प्रशासन से लाठी नही चलाने की अपील करना शुरू कर दिया लेकिन पुलिस ने लाठियां नहीं रोकी ।
बताया जाता है कि पूलिस के इस लाठी चार्ज में कई लोगों को चोटें आई है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जमजर हंगामा हुआ और हंगामे के बीच लोगो ने प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ नारे भी लगाने शुरू कर दिये।