440 नग बेशक़ीमती हीरे के साथ पुलिस ने तस्करों को धरदबोचा
1 min readफिंगेश्वर। फ़िंगेश्वर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने सोमवार देर शाम दो हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 440 नग बेशक़ीमती हीरे बरामद हुए हैं। इनकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पुलिस थोड़ी देर बाद ज्यादा जानकारी देगी। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हीरों की तस्करी में लिप्त हैं। उनके देर शाम क्षेत्र में होने की जानकारी भी आई। इसके बाद अफसरों को सूचना देकर फ़िंगेश्वर पुलिस और साइबर सेल की टीम का गठन किया गया। फ़िंगेश्वर-महासमुंद सरहदी क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। इसी दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्ध लोग जाते हुए दिखाई दिए।
पुलिस ने उन्हें रोक कर तलाशी ली तो 440 नग हीरे बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों उज्ज्वल चंद्राकर और शुभास मंडल को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में आरोपी हीरे लेकर कहां से लाए और कहां डिलीवर करने के लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने अभी इस संबंध में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है। मामले की जांच जारी है।