Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अंतरराज्यीय धान तस्करी रोकने मैनपुर देवभोग उड़िसा सीमा में 28 चेक पोस्ट चौकी बनाकर राजस्व विभाग सहित पुलिस के जवान तैनात

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • 1 नवंबर से धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन ने कि तैयारी पुरी, काला बाजारी रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में 01 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो रही है जिसके लिए जिला प्रशासन और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। गरियाबंद जिले के मैनपुर और देवभोग विकासखंड क्षेत्र के अधिकांश हिस्से उड़िसा सीमा क्षेत्रों से लगा हुआ है जिसके कारण हर वर्ष समर्थन मूल्य पर छत्तीसगढ़ में अधिक किमत पर धान बिकने के कारण उड़िसा के धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा धान खरीदी के पूर्व ही उड़िसा प्रदेश से आने वाले काला बाजारी धान खरीदी को रोकने जबरदस्त और कड़े प्रबंध किए गए हैं। गरियाबंद जिले के मैनपुर देवभोग विकासखंड क्षेत्र के उड़िसा सीमा से लगे मार्गों में 28 चेक पोस्ट चौकी बनाया गया है जिसमें विभिन्न पालियों में अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

तहसीलदार के नेतृत्व में खाद,मंडी, सहकारिता, राजस्व का विकासखंड स्तरीय संयुक्त जांच दल का अलग गठन किया गया है जो अपने संपूर्ण प्रभार क्षेत्र के सभी उपार्जन क्षेत्रों के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्रों का सतत् निगरानी एवं छापेमार कार्रवाई करेंगे। व्यवस्था के सुचारू रूप संचालन के लिए जिला स्तरीय फ्लाइंग स्क्वॉड का भी गठन किया गया है।

मैनपुर देवभोग क्षेत्र के 28 चेक पोस्ट चौकी में पुलिस के जवान है तैनात

खासकर उड़िसा से आने वाले अवैध धान की तस्करी रोकने के लिए मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के उड़िसा सीमा अमलीपदर के भीतर जंगल क्षेत्र बिरीघाट में अंतरराज्यीय चेक पोस्ट का निर्माण कर बेरियर भी लगाया गया है साथ ही पुलिस के जवानों के साथ राजस्व विभाग के अमले भी चौबीस घंटे तैनात किए गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार ध्रुर्वापत्थरा, पानीगांव,ऐंसन,केटपदर से सीनापाली उड़िसा मार्ग में केटपदर,सुकलीभाठा उड़िसा मार्ग में धूपकोट, नागलदेही उड़िसा मार्ग, खुटगाव, सायगोनभाडी, खोखसरा, झीरीपानी, केंदुबंध, कोदोभाठा, उसरीपानी, बरही, अमाड, मगररोडा, तेतलखुटी, बरवामुडा, बनवापारा, उरमाल, मुनगापदर, बधियामाल सहित 28 चेक पोस्ट बनाकर सुरक्षा के जवान तैनात किए गए हैं और धान की कालाबाजारी रोकने प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी बरती गई है साथ ही धान खरीदी केन्द्रों में तथा कई चौकीयो में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।