मैनपुर में पुलिस के जवानों ने लाॅकडाउन को सफल बनाने किया फ्लैग मार्च
मैनपुर। आज लाॅकडाउन के प्रथम दिन मंगलवार को मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने पुरे मैनपुर व आसपास के ग्रामों का फ्लैग मार्च कर लोगो से लाॅकडाउन के दौरान बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने मास्क लगाने की अपील की गई।
थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव के साथ पुलिस के जवान थाना से मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे, मस्जिद गली, गांधी, चौक, शिक्षक कालोनी, हरदीभाठा, जयंतीनगर, शांतिनगर व नगर के प्रमुख मार्गों का फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने बताया कि 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक पुरे गरियाबंद जिला में लाॅकडाउन घोषित किया गया है, और लाॅकडाउन का पालन करना सभी व्यक्तियों की जिम्मेदारी है लगातार कोरोना के संक्रमण बढते जा रहा है, जिसके कारण आवश्यक चीजों को छोडकर सभी दुकाने बंद किये गये हैं। उन्होंने बताया इस बार लाॅकडाउन में सख्ती बरती जायेगी। हर हाल में लाॅकडाउन को सफल करना है। पुलिस के जवान और पुरा प्रशासन जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए दिनरात कार्य कर रही है। इस दौरान पुलिस टीम के लोगो ने नगर व क्षेत्रवासियों से अपील किया अपने व अपने परिवार का सेहत का ख्याल रखते हुए कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए घरों से बाहर न निकले। इस मौके पर प्रमुख रूप से ए.एस.आई सुरेश निषाद, हिमांचल ध्रुव, दिलीप सिन्हा, हेमंत तिर्कि एवं राजस्व विभाग सहित पुलिस विभाग के जवान बडी संख्या में उपस्थित थे ।