बिन्द्रानवागढ़ में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं, आज दुसरे फिर शासकीय नौकरी को त्यागकर 700 सौ ग्रामीणों के साथ लोकेन्द्र कोमर्रा ने थामा कांग्रेस का हाथ
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- गरियाबंद जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर प्रवेश कराई
- शनिवार को ही भारतीय खाद्य निगम के डीजीएम पद से त्यागपत्र देकर कांतिलाल पाथर ने किया था कांग्रेस प्रवेश
गरियाबंद । जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आज दुसरे दिन सरकारी नौकरी को त्यागकर लोकेन्द्र कोमर्रा ने अपने 700 समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रवेश करने की घोषणा किया। ज्ञात हो कि कल शनिवार को मैनपुर ब्लाॅक के झरगांव में भारतीय खाद्य निगम में उपमहाप्रबंधक डीजीएम के पद पर लखनऊ में पदस्थ रहे कांतिलाल पाथर ने अपने स्वेच्छा से सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देकर 223 सदस्याओं के साथ कांग्रेस का दामन थामा है। आज दुसरे दिन जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भावसिंह साहू के सामने धमतरी शासकीय भोपाल राव पवार पाॅलिटैक्निक काॅलेज रूद्री काॅलेज में प्राचार्य पद पर पदस्थ रहे। लोकेन्द्र कोमर्रा ने स्वेच्छा से सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया ।
700 ग्रामीणों के साथ विशाल जूलुस, गाजे बाजे के साथ पहुंचे लोकेन्द्र कोमर्रा
ग्राम मुंगझर निवासी लोकेन्द्र कोमर्रा जो शासकीय शासकीय भोपाल राव पवार पाॅलिटैक्निक काॅलेज रूद्री धमतरी काॅलेज में प्राचार्य पद पर पदस्थ थे ।लंबे समय से कयास लगाया जा रहा था कि वे जल्द ही कांग्रेस में प्रवेश करेंगे। क्योंकि लोकेन्द्र कोमर्रा लंबे समय से गोड़वाना गोड महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पद पर भी पदस्थ है। लगातार क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं खेलकुद कार्यक्रमो में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे आज रविवार को लोकेन्द्र कोमर्रा ग्राम मुंगझर से 700 ग्रामीणों के साथ गाजे बाजे आतिशबाजी करते व उनके समर्थक नारेबाजी करते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ।
बिन्द्रानवागढ में कांग्रेस की विधायक बनाने के लिए एक -एक कार्यकर्ताओं को घर घर पहुचकर सरकार की योजनाओं को बताना होगा – राहुल बाल
विधानसभा स्तरीय बुथ प्रबंधन कार्यक्रम में हजारो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एलडीएम प्रभारी राहुल बाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार की जनकलयाणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना है। कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता आज संकल्प लेकर जाए कि बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक बनाना है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू ने कहा कि लोकेन्द्र कोमर्रा और कांतिलाल पाथर के कांग्रेस प्रवेश करने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर और कांग्रेस के विचारधारा से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस प्रवेश कर रहे है जिसका हम स्वागत करते है। इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक धुव जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, दुर्गाचरण अवस्थी, भुपेन्द्र मांझी, ललिता यादव, भोला जगत, रामकृष्ण धुव, डाकेश्वर नेगी, नेयाल नेताम, गेंदु यादव, श्रवण सतपति, अरूण मिश्रा, पंकज मांझी, सुगर मंडारे, धनसिंह मरकाम, सेवन पुजारी, तपेश्वर ठाकुर, अमित मिरी, अमृत पटेल, यशवंत मरकाम, राजकुमार यादव, कुंजल यादव, कल्याण सिंह कपील, ओमप्रकाश जोशी सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिस माटी में पैदा हुआ हूॅ अब वक्त आ गया है उस मांटी का कर्ज अदा करू – लोकेन्द्र कोमर्रा
कांग्रेस प्रवेश करने के बाद चर्चा करते हुए लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने कहा कि सक्रिय राजनीति आने का उददेश्य किसी लाभ के लिए नही बल्कि क्षेत्र की जनता का सेवा करना है, जो मूल रूप से समाज के मुख्य धारा से दुर है मेरी हार्दिक ईच्छा है कि मै जिस मांटी में पैदा हुआ हूं पला बढा हू अब वक्त आ गया है उस मांटी का कर्ज अदा करूं।