Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजनीतिक बयानबाजी ना करे स्वास्थ्य सचिव- देवजी भाई

1 min read

रायपुर । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने स्वास्थ्य सचिव एवं कोरोणा कंट्रोल कमान सेंटर के अध्यक्ष के बयान को गंभीरता से लेते हुए उनको राजनीतिक बयानबाजी से बचने की सलाह दी श्री पटेल ने कहा कि विभाग के सचिव एक तरफ जहां कोरोना के कम मरीज होना स्वीकार किया गया है वही द्वारा अभी भी साइलेंस मरीज मिलने की संभावना व्यक्त करना कहीं ना कहीं गम्भीर विषय है । कोरोणा की इस लड़ाई में जहां केंद्र से सहयोग मिलने की बात कह रही हैं लेकिन दूसरी तरफ पीपी कीट एवं वेंटिलेटर की आवश्यकता की पूर्ति केंद्र से न मिलने जैसा आरोप लगाना एक प्रशासनिक अधिकारी को शोभा नहीं देता । स्वास्थ्य सचिव यह न भूलें कि वह एक ब्यूरोक्रेट हैं और उन्हें किस तरह से बयानबाजी करना चाहिए ।


अच्छा है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी देन वाली एम्स में आज कोरोना जैसे भयावह बीमारी का इलाज संभव हो रहा है , जबकि प्रदेश से एम्स को किसी तरह से सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है , बयानबाजी के अलावा महोदया यह बताए कि केंद्र द्वारा प्राप्त निजामुद्दीन मरकज के सूची को अंजाम क्यूं नहीं दे पाए है एवं रैपिड पीपी कीट में का ऑर्डर 29 मार्च को क्यूं कैंसल हुआ । और विभाग को मुख्यमंत्री सचिवालय से नोटिस क्यूं जारी किया गया,

आज आप तत्परता दिखाते तो छत्तीसगढ़ चौथे के बजाय कोरोना नियंत्रण के लिए प्रथम स्थान पर होता आज जिन मुस्तैदी से स्वास्थ्य कर्मचारी एवं स्टाफ लगा हुआ है उनको भी दी जाने वाली सामग्री जैसे मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर ब्लीचिंग पाउडर भी भ्रष्टाचार का भेंट चढ रहा है।

उन्होंने कहा कि मेकाहारा एवं अन्य अस्पतालों को कोरोना सेंटर बनाए जाने से अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को भटकना पड़ रहा है । कोरोना के साथ-साथ पीलिया जैसी महामारी भी आज प्रदेश में व्याप्त है इनके मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है यहां तक कि गर्भवती महिलाओं को निश्चित देखभाल एवं खून जांच जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं तो निश्चित ही इन सबका जिम्मेदार आप नहीं तो और कौन होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *