Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राज पाने के लिए किये जा रहे जागरूकता व संगठित करने के कार्यक्रम को ही राजनीति कहा जाता है : श्यामलाल

1 min read

इटौरा रतापुर (धनपतगंज) में मनाई गई वीरांगना फूलन की जयंती

सुलतानपुर

आज दिनाँक 30-08-2020 को विकास खण्ड धनपतगंज के इटौरा रतापुर गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में डा. अनिल कुमार बौद्ध के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिव बहादुर ने किया।

मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि राज पाने के लिए संघर्ष करने को ही राजनीति कहा जाता है और दबे-कुचलों, पिछड़ों को शिक्षित-संगठित करने के कार्य-व्यवहार, कार्यक्रम से ही बहुमत का समाज बनाया जा सकता है वीरांगना फूलन देवी की जयंती व मोस्ट बहुजन को जोड़ने का कार्यक्रम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक के राज को पाने की नींव तैयार की जा रही है। राज पाने की नीति और तरीकों से मोस्ट समाज को अवगत कराना होगा। 

जयंती समारोह में मोस्ट डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम व जिला संयोजक जीशान अहमद ने 22 दिनों तक वीरांगना फूलन देवी की जयंती कार्यक्रम के माध्यम से मोस्ट समाज में उत्साह और साहस भरने का प्रयास है। कार्यक्रम में से.नि. शिक्षक लालता प्रसाद, रामराज, पंकज पाल, राधेश्याम, रामकुमार चौधरी, खुशियाल, काशीराम यादव, दयाराम, बब्लू, राजाराम, धर्मेंन्द्र, जियालाल, पवन कुमार, राजेन्द्र कुमार, रामपाल, अनिल कुमार, रामबहादुर, रामकल्प, लक्ष्मण पाल, लालबहादुर, जयप्रकाश, रामजग, रामबचन, सुनील गौतम, राकेश कुमार, सुधांशू, सालिकराम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *