गरियाबंद जिले में बदहाल शिक्षा व्यवस्था – झोपड़ी में भविष्य गढ़ रहे आदिवासी क्षेत्र के बच्चे
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- हथौड़ाडीह, नगराल, जोकपारा में स्कूल भवन नहीं होने से झोपड़ियों में पढ़ाई करने बच्चे विवश
गरियाबंद। गरियाबंद जिले में बदहाल शिक्षा व्यवस्था किसी से छिपा नही है आजादी के 75 वर्षो बाद आज भी कही भवन नहीं होने के कारण झोपड़ियों में तो कहीं पेड़ के नीचे स्कूल संचालित हो रही है लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं होना समझ से परे हैं। शासन प्रशासन और शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से बच्चे झोपड़ी में पढ़ाई करने को मजबूर है। इसके पिछे मुख्य वजह है। जर्जर स्कूल भवन और विद्यालय भवन का अभाव।
आज हम डिजिटल युग में जी रहे हैं। घर बैठे कई तरह के काम हो रहे है बच्चे भी आनलाईन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन गरियाबंद जिले के पहाड़ी के उपर बसे ग्राम हथौड़ाडीह,जोकपारा,नगराल में स्कूली बच्चे झोपड़ी में अपने सुनहरे भविष्य गढ़ने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी संबंधित विभाग को न हो बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 36 कि.मी. दूर ग्राम पंचायत ओढ़ के आश्रित ग्राम हथौड़ाडीह स्कूल भवन की हालत बेहद जर्जर हो गई है। भवन का सेड़ उड़ गया है यहां पास में ही नया भवन का निर्माण किया जा रहा है लेकिन निर्माण बेहद धीमी होने के कारण इस स्कूल के बच्चें झोपड़ी में पढ़ाई करना विवश हो रहे हैं। इसी तरह ग्राम नगराल स्कूल भवनविहिन है यहां 30 छात्र-छात्राए अध्ययनरत है लेकिन झोपड़ी में पढ़ाई करने विवश हो रहे हैं। ग्राम आमामौरा के जोकपारा स्कूल भवन बेहद दयनीय हो गया है। जर्जर स्कूल भवन में स्कूल का संचालन किया जा रहा है कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना घटने की अंदेशा है। ग्राम पंचायत ओढ़ के सरपंच रामसिंह सोरी, आमामौरा के सरपंच मैना बाई, विष्णुराम हथौड़ाडीह के ग्रामीण तरीत कुमार सोरी, जय सिंह तुलसीराम, सोमारी बाई, जानकी बाई, पीलाराम ने बताया कई बार इस जर्जर स्कूल भवन के संबध में शिक्षा विभाग के ब्लाक और जिला अधिकारी को समस्या से अवगत करा चूके है लेकिन अब तक समस्या का समाधान तो बहुत दूर कोई देखने तक नहीं पहुंचे है।
ग्रामीणों ने बताया हथौड़ाडीह में स्कूल भवन निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। कई बार ग्रामीण इस समस्या से अवगत करा चूके है।
घर के भीतर हो रहे है आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित भवन अधुरा
पहाड़ी के उपर बसे कुकराल, अमलोर, जोकपारा में आंगनबाड़ी केन्द्र की बेहद खराब स्थिति है। नौनिहालों के लिए भवन तक निर्माण नही किया गया है जिसके कारण घर के भीतर झोपड़ियों में आगनबाड़ी केन्द्र संचालित हो रहा है कई जगह भवन निर्माण कार्य अधुरा पड़े हुए हैं ।
- कन्या छात्रावास आश्रम खोलने की ग्रामीणों ने लगाई फरियाद
पहाड़ी के उपर बसे ओढ़ आमामोरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में बालिकाओं के लिए आश्रम छात्रावास नहीं होने के कारण कक्षा आठवीं के बाद छात्राए मजबूरन पढ़ाई छोड़ने मजबूर हो रहे हैं क्यों कि आश्रम छात्रावास नहीं के कारण अधिकांश बच्चे धवलपुर गरियाबंद पढ़ाई करने नही जा पाते इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने ओढ़ आमामोरा में कन्या छात्रावास आश्रम खोलने की मांग किया है साथ ही इस क्षेत्र में हाई स्कूल खोलने की मांग को लेकर शीघ्र ही ग्रामीण प्रभारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मूलाकात करने की बात कही है।