Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरीब वीरसिंग बघेल को है किसी मसीहा का इंतजार, आर्थिक तंगी गरीबी के चलते ईलाज से हो रहे हैं महरूम

  • जीवन मृत्यू से संघर्ष कर रहे वीरसिंह के पत्नी ने स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार
  • रामकृष्ण धु्रव, मैनपुर

मैनपुर – आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम बाहरापारा अमलीपदर निवासी वीरसिंह बघेल पिता सेहत्तर बघेल उम्र 32 वर्ष लीवर की गंभीर बीमारी से ग्रस्ति है, लेकिन आर्थिक तंगी व गरीबी के चलते ईलाज कराने में असमर्थ है, बीमार वीरसिंह के पत्नी पदमनी बघेल ने छत्तीसगढ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव, सांसद चुन्नीलाल साहू, क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी से मार्मिक मांग किया है कि उनके पति के ईलाज के लिए उन्हे सहयोग प्रदान किया जाए परिवार की माली हालत बेहद खराब है। और घर के सभी पैसा, जेवर अभी तक उनके पति के ईलाज में गंवा चुके है और पति रायपुर के हेस्टिेज अस्पताल में जीवन और मृत्यू के बीच संघर्ष कर रहे है अब पति के ईलाज के लिए इस असहाय परिवार के पास कुछ भी नहीं है। इसलिए उन्होने स्वास्थ्य मंत्री सांसद, विधायक सहित प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल से फरियाद लगाया है।

इस भूमिहीन गरीब वीरसिंह के परिवार में उसके बुढी मां उसकी पत्नी व दो बच्चें है, और अब तक घर में जो कुछ भी था वह उसके पति वीरसिंह के ईलाज में खत्म हो चुका है बच्चें अब घर में दाने के लिए तरस रहे है। इस सबंध में उन्होने स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के चौखटों पर भी पहुचकर फरियाद लगा चुके है।

ब्लाॅक युवा कांग्रेस अमलीपदर के अध्यक्ष पंकज मांझी ने बताया कि वीरसिंह बघेल का परिवार अत्यंत गरीब है, लीवर में खराबी के चलते उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है, परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। घर में एक मात्र वीरसिंह ही कमाने वाला था और वह बीमारी के चलते अस्पताल में है परिवार की स्थिति खराब है जिसकी जानकारी लगते ही आज कुछ ग्रामीणाें ने स्वफुर्त कुछ राशि चंदा कर उन्हे दिये है जो पर्याप्त नहीं है। श्री पंकज मांझी ने भी स्वास्थ्य मंत्री सहित क्षेत्रीय सांसद विधायक व जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि गरीब वीरसिंह के ईलाज के लिए यथासंभव सहयोग किया जाए।

पत्नी ने बताया

बीमार वीरसिंह की पत्नी पदमनी बघेल ने बताया कि उनका पति रायपुर के हेस्टिेज अस्पताल में है लेकिन ईलाज के लिए पैसा नहीं है जो पैसा था सब खत्म हो गया है। उन्होंने उनके पति के ईलाज के लिए छत्तीसगढ़ शासन के साथ सभी जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *