वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल हुआ लांच जानिये किस तरह करा सकते हैं आप अपना रजिस्ट्रेशन
1 min read
रायपुर : प्रदेश में टीकाकरण को लेकर हर दिन लोगों की लंबी कतार जुट रही है। चार अलग-अलग कैटेगरी में हो रही वैक्सीनेशन की वजह से कई बार लोगों को वापस भी वैक्सीनेशन सेंटर से लौटना पड़ रहा है। अब वैक्सीनेशन सेंटर में कतार को कम करने और घर बैठे अपने वैक्सीनेशन के अपाइटमेंट तय करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक पोर्टल सीजी टीका लांच किया है। इस पोर्टल में जाकर लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इस पोर्टल का अब से कुछ देर पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उदघाटन किया। वेब पोर्टल के लांच होते ही अब इसमें रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। हालांकि जानकारों के मुताबिक इस पोर्टल में होने वाले रजिस्ट्रेशन के जरिये लोगों को 1-2 दिनों में लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
इस लिंक के द्वारा कर सकते है रजिस्ट्रेशन https://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration