Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरीबी और बीमारी ने दिया ऐसा जख्म कि 3 साल की बच्ची के नहीं भर रहे घाव

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने मासूम पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली

मैनपुर – आदिवासी बहुल विकासखंड मैनपुर के अंतिम छोर पर बसे केकराजोर गांव की तीन साल की मासूम बच्ची डालिमो यादव को गरीबी और बीमारी ने ऐसा गहरा जख्म दिया है कि कि उनके शरीर के घाव ठीक ही नहीं हो रहे। नाममात्र की जमीन पर खेती बाड़ी कर जीवन यापन कर रहे टहलु राम यादव का पूरा परिवार स्वस्थ हैं लेकिन उनकी तीन साल की मासूम बच्ची डालिमो यादव के शरीर पर चकतेनुमा घाव जैसी बीमारी उस मासूम के लिए असाध्य बन गई है।

अपने नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाकर थक चुके टहलुराम यादव ने अपनी बच्ची का इलाज उरमाल फिर देवभोग ततपश्चात भी ठीक नहीं होने पर पड़ोसी राज्य ओड़िशा के धर्मगढ़ में भी उपचार करवाया लेकिन इस मासूम बच्ची को कहीं भी राहत नहीं मिली। गरीब टहलुराम इतने सक्षम भी नहीं हैं कि बच्ची के उच्चस्तरीय ईलाज की व्यवस्था कर सके। अब इलाज करवाकर थक चुके टहलुराम यादव को मदद की दरकार है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय ने कहा समूचित ईलाज के लिए करेंगे प्रयास

क्षेत्र में जनसंपर्क और दौरे पर रहे एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम पूर्व की भाँति केकराजोर पहुंच कर इस मासूम बच्ची की सेहत का हालचाल जाना और इसकी सूचना बीएमओ,सीएमएचओ और कलेक्टर को देकर मामले से अवगत करवाया एवं उक्त बच्ची के समूचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर,सेवादल अध्यक्ष मेघराम बघेल,जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य निलाधर साहू ,जनपद सदस्य केदार डोंगरे,गोहरापदर उपसरपंच अल्तमस खान,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पाड़े आदि उपस्थित रहे।

संजय नेताम ने बीमार बच्ची का फोटो लेकर भेजा उच्च अधिकारियों को

जनसंपर्क के दौरान श्री नेताम ने अपने मोबाईल कैमरा से बीमार बच्ची का फोटो लेकर उच्च अधिकारियो को तत्काल भेजा और बच्ची की ईलाज करवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *