तालचेर कोयला क्षेत्र 5 दिनों से बन्द किये जाने से पावर प्लांट प्रभावित
1 min readभरतपुर ओसीपी में हुई हादसा बहुत दुखद और चौकाने वाला है : श्री शुक्ला
अंगुल । सोमवार के दिन महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी श्री भोला नाथ शुक्ला तालचेर दौरे पर आते हुए भरतपुर ओसीपी में हुई दुर्घटना स्थल का दौरा करते हुए सभी जायजा लिए । बाद में उन्होंने सीएमडी निवास पर एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान कहे की भरतपुर ओसीपी में हुई हादसा बेहद दुखद एवं चौंकाने वाला है । फिलहाल खदान के प्रबंधक को सस्पेंड किया गया है । आगे इंक्वारी के बाद दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी एवं अधिकारियों के ऊपर भी कानून मुताबिक कार्रवाई होगी । मृतक के परिवारजनों को कानून के मुताबिक जरूर मुआवजा दिया जाएगा । अंचल के सभी खदानों को सुरक्षा संबंधी हर प्रकार की जायजा लेने के बाद पुन: चालू किया जाएगा । सही रूप से कोयला खदान चलने के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की जाएगी । इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है, लेकिन अभी खदानों को स्ट्राइक करते हुए बंद किया गया है । लगातार छठे दिन कोयला उत्पादन एवं परिवहन कार्य संपूर्ण रूप से बन्द किया गया जिससे देश में कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को ईंधन की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है । इस बारिश के मौसम में प्रति दिन औसतन 2 ।1 लाख टन कोयला उत्पादन करने वाले तालचेर कोयला क्षेत्र, भरतपुर ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में हादसा होने के बाद से यानी 24 जुलाई 2019 के शाम से पूर्णत अचल पड़ा है । कोयला खदानों को जबरन बंद किये जाने से एमसीएल कोयले का उत्पादन या प्रेषण करने में सक्षम नहीं हो पा रहा है । इन सभी दिनों के दौरान एक भी घन मीटर का ओवरबर्डन नहीं हटाया जा सकता है जिससे अन्य खनन उपकरण खराब होने के कगार पर हैं ।
पिछले पांच दिनों से खनन कार्य में बाधा होने कारण कंपनी को नुकसान उठाने के साथ साथ राज्य सरकार को 85 .68 करोड़ एवं केंद्रीय सरकार को 55.46 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है । तालचेर कोलफील्ड्स में कार्य अचल कर दिये जाने के कारण बिजली उत्पादन में 1339 .42 मिलियन यूनिट का नुकसान हुआ है । एनटीपीसी काणिहा जो कि तालचेर कोलफील्ड्स से कोयला लेती है, कोयले की कमी के कारण अपनी दो इकाइयां को बंद कर दी हैं । नाल्को भी अपने संयंत्र में कोयला संकट का सामना कर रही है । एनटीपीसीए कणिहा को कोयला संकट से बचाने के लिए एमसीएल प्रबंधन ने ईब वैली कोलफील्डस से दो रेक कोयला तथा नाल्को के लिए एक रेक कोयला बसुंधरा एरिया से डायवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है । aluminum company ने रेलवे से रेक की व्यवस्था करने हेतु अनुरोध किया है ।
पत्रकार सम्मेलन के दौरान महानदी कोलफील्ड्तास लिमिटड के डायरेक्टर टेक्निकल ओपी सिंह, तालचेर स्थित नोडल एजेंसी के रूप में एमसीएल जगन्नाथ एरिया महाप्रबंधक एम जी ब्रह्मामां पुरकर, लिंगराज एरिया महाप्रबंधक रिंगे साहब, हिंगुला एरिया महाप्रबंधक रेड्डी साहब मौजूद थे ।