Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अमलीपदर में धुमधाम से निकला प्रभु श्री जगन्नाथ यात्रा

1 min read
  • गुंडीचा घर से मंदिर प्रस्थान हजारों भक्तों का जन सैलाब
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । विकास खंड मैनपुर के अमलीपदर में धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की बाहुणा जात्रा निकली गुंडिचा घर में विराजमान श्री बलभद्र माता सुभद्रा एवं श्री महाप्रभुजी आज बहुत धुमधाम से श्री मंदिर प्रस्थान किए आज प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में पंच ध्वनि के साथ भगवान बलभद्र और बहन सुभद्रा एवं जगन्नाथ जी की पुजा आरती किया गया और प्रातः 7 बजे 56 महाभोग महाप्रभु को लगाया गया फिर समस्त ग्राम एवं आसपास के भक्त जन भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन करने हेतु श्रद्धालु का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

भक्ती भाव से भगवान जगन्नाथ जी की पुजा अर्चना की गई और यहां महाप्रभु जी के दर्शन हेतु श्रद्धालु दुर दुर से पहुंचे साय 4 बजे महाप्रभु बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नंदिघोष में रथ आरुण होकर मंदिर के लिए प्रस्थान किए।

आचार्य पंडित रामानुज युवराज पांडे जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर पुरे क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना किया सभी क्षेत्र के भक्तों को आचार्य पंडित रामानुज युवराज पांडे जी ने बाहुणा जात्रा की बहुत ही शुभकामनाएं दी एवं भगवान श्री जगन्नाथ जी से पूरे विश्व में मंगल की कामना की ।