Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में ईद-उल-अजहा के पर्व पर देश में अमन शांति खुशहाली की मांगी गई दुआ

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • शासन के गाईड लाईन का पालन करते हुए ईद का पर्व उत्साह से मनाया

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज बुधवार को बकरीद ईद-उल-अजहा का पूर्व मुस्लिम समाज द्वारा उत्साह से मनाया गया सुबह 07 बजे रजा मस्जिद मैनपुर में ईद की विशेष नमाज अदा किया गया। इस दौरान मौलाना सिब्तैन रजा द्वारा ईद की नमाज पढाई गई, और पुरे देश में अमन शांति, खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई, मुस्लिम समाज के लोगो ने शासन के गाईडलाईन का पालन किया। और ईद का पूर्व काफी उत्साह से मनाया। मस्जिद में नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने एक दुसरे को ईद की मुबारकबाद दी और कब्रिस्तान में पहुचकर अपने मरहरूमो क्रबों में ईत्र,फुल, चादर पेश किया गया। साथ ही दुआ की गई। मैनपुर नगर में आपसी सदभावना और भाईचारा के साथ आज सभी धर्मो के लोगो ने मुस्लिम समाज के लोगो को ईद की बधाई दी।

इस मौके पर मुस्लिम समाज मैनपुर के सदर हनीफ मेमन, हाॅजी रफीक मेमन, हाॅजी गुलाम मेमन, हाॅजी सत्तार मेमन, हाॅजी सब्बीर मेमन, शेख जमाल खान, हनीफ सोंलकी, शेख हसन खान, अख्तर मेमन, अनीश सोलंकी, गुलाम मेमन, जावेद मेमन, आसिफ मेमन, गुलाम रसूल भाई, अहमद बेग, रमजान भाई, सरफराज मेमन, शेख फखरूद्यीन,जाहिद रजा, जुनैद भटटी, वली मोहम्मद धनाडी, जाकीर रजा, अजीज अंसारी, आलीम अंसारी, अफरोज खान, खलील खान, सिंकदर मेमन, अहसन रजा, गोलू मेमन, पीर मोहम्मद, आमीन खान, नजीब बेग, साजिद बेग, रिजवान, मकसूद भाई, आरीफ भाई, आकीश खान, अकरम भाई, ईमरान, हबीब मुन्ना, अफजल मेमन, सरीफ सोलंकी, शेख ईमामुद्यीन, जब्बीर खान, जलील भाई, हनीफ भाई, महमुद भाई, ईकराम खान, एजाए मेमन, इम्तियाज मेमन, ईंथु मेमन, सिंकदर रजा, हैदर मेमन, ईकबाल मेमन, शाहरूख खान, सलमान खान, रसीद खान, रब्बू भाई, फकीरा भाई, नदीम भाई, गफ्फु मेमन, सकील खान, वकील खान, वहीद भाई, ईस्हाक मेमन, यूसूफ भाई, आयुब रजा, शेख शरीफ, अजहर मेमन, शाहिद मेमन, हाफीज खान, असरत भाई, अलताफ, फरीद भाई, रफीक भाई, रिजवान भाई, आमीन भाई सहित मुस्लिम समाज के लोग बडी संख्या में उपस्थित थे।

कांग्रेस भाजपा नेताओं ने दी ईद की बधाई


जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिह नेगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, एनएसयुआई के विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे ने मुस्लिम समाज मैनपुर के लोगो को ईद-उल-अजहा पर्व की बधाई दी। और उन्होंने कहा कि यह पर्व समर्पण और त्याग का प्रतीक है, तथा सभी मुसलमान भाईयों से ईद का पर्व उत्साह से मनाने की अपील किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *