प्रेम मोदी राजस्थान परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित
अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रेम को 112 व ओमप्रकाश को मिले 75 मत
राउरकेला। प्रवासी राजस्थानियों की प्रतिनिधि संस्था राजस्थान परिषद के प्रमुख पद आम सहमति नहीं बन पाने से हुए मतदान में 112 मत पा कर अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए,वहीं उनके प्रति द्वन्दी ओमप्रकाश लाठ को 75 मत पर संतोष करना पड़ा,वहीं संरक्षक समिति सदस्य पद पर नन्द लाल भरतिया निर्वाचित हुए।
अमर भवन परिसर में चुनाव बाद परिणाम की घोषणा हुई। राजस्थान परिषद की नई कार्यकारिणी में प्रेम मोदी अध्यक्ष, जगदीश प्रसाद हरित व संतोष अग्रवाल उपाध्यक्ष, विनोद नरेडी सचिव,ललित केजरीवाल सह सचिव, मुरारी लाल चौमाल कोषाध्यक्ष, नटवर बगड़िया सह कोषाध्यक्ष तथा पन्द्रह सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गोविंद अग्रवाल, प्रतीक क्याल, दिलीप शर्मा, मनोज बालोदिया, लक्ष्मी नारायण शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, वरुण सोमानी,रमेश राजुका,सुरेश खेतान, प्रमोद शर्मा, प्रदीप मोदी,कन्हैया धवालिया, दीपक कुमार जैन, अशोक कुमार अग्रवाल व मोहन केजरीवाल आदि परिषद की नई कमेटी में शामिल हुए,एक स ह सचिव व कार्यकारिणी में पांच महिलाओं का चयन नई कमेटी पदभार संभालने के बाद पहली कमेटी में करेंगे। उल्लेखनीय है नई कमेटी में कुछ को छोड़ अधिकांश पुराने चेहरे पर मुहर लगी है। आईपीपी व निर्वतमान अध्यक्ष अरुण पारीक ने नई कमेटी के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया।