Recent Posts

January 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर जनपद पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष नुरमती मांझी ने ध्वजारोहण कर दी सलामी

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में जनपद अध्यक्ष नुरमती मांझी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को 05 हजार रुपए देने की घोषणा

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित विकासखण्ड क्षेत्र में आज मंगलवार को उत्साह और उल्लास के साथ आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जनपद पंचायत कार्यालय में सुबह 7,30 बजे जनपद अध्यक्ष मैनपुर श्रीमती नुरमती मांझी ने ध्वजारोहणकर कर सलामी दी। इस दौरान राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नन्दकुमारी राजपूत, जनपद पंचायत सीईओ अंजली खलको, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, एडिशनल सीईओ डी के नागवंशी, बोध पटेल, पतिराम साहू, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारी वरिष्ठ नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

  • स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को पुरस्कार वितरण किया

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतरीन देशभक्ति गीत, नाटक ,भाषण व नृत्य प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति नुरमती मांझी, उपाध्यक्ष नंन्दकुमारी राजपूत, एसडीएम हितेश पिस्दा, सीईओ अंजली खलको, बीईओ चंन्द्रशेखर मिश्रा, प्राचार्य विश्राम नागेश ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष नुरमती मांझी ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड में प्रथम श्रेणी मेरिड में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को पांच हजार रुपए देने की घोषणा किया है। कार्यक्रम का संचालन जावेद मेमन ने किया।