Recent Posts

November 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा कपिल ने पदभार संभाला, पटाखे फोड़ फुलमाला से किया जोरदार स्वागत

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार किसानो के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है – श्रीमति पुष्पा कपिल

मैनपुर – आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर पंजीयन क्रमांक 1663 का प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष) श्रीमति पुष्पा कपिल ने आज शुक्रवार को दोपहर एक बजे विधिवत पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा कपिल का जोरदार फुलमाला से स्वागत किया गया पटाखे फोड़े गये मिठाई बांटा गया पदभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष पुष्पा कपिल ने कहा वे किसानो के हितो के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा जिस उद्देश्य के साथ उन्हे यह जिम्मेदारी दिया गया है उसे पूरा करेंगे और किसानो को कोई समस्या न हो इसका विशेष प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार किसानो के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ किसानो को मिल रहा है।

इस मौके पर विशेष रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कांग्रेस सरकार गांव गरीब किसानो की सरकार है और हम उम्मीद करते है नवनियुक्त अध्यक्ष पुष्पा कपिल किसानो के हितो में काम करेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, सरपंच संघ गरियाबंद जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृत लाल नागेश, सियाराम ठाकुर, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, गणेश ठाकुर, छबिलाल दीवान, विजय बहादुर परिहार, खोलाराम कोमर्रा, खेलन साहू, गंगाराम जगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, लोकेश सांडे, कांग्रेस महामंत्री नजीब बेग, हरिश्वर पटेल, पवन पटेल, गुंजेश कपील, तनवीर राजपूत, गज्जू नेगी, बलिराम कोमर्रा, पूर्व सरपंच देवन नेताम, दीनू पटेल, गोरेलाल नागेश, सुखराम यादव, विरेन्द्र राजपूत, हरन कुमार, यमराज, देवीसिंग कमलेश, तोरण नायक, देवकुमार, भुनेश्वर मरकाम, नंदकुमार, गौतम सेन एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के शाखा प्रबंधक एस एस सोम, दिनेश कमलेश, निर्भय पांडे, गोपीराम, परमेश्वर पटेल, महेश नेगी, योगेन्द्र मांझी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।