हिंदी सिनेमा के सदाबहार महान अभिनेता ऋषि कपूर एवं इरफान खान के निधन पर प्रेस क्लब ने गहरा शोक व्यक्त किए
बलौदाबाजार । भारत ही नहीं अपितु देश विदेश के लाखों करोड़ों दिलों पर राज करने वाले हिंदी सिनेमा के दो महान एवं सदाबहार अभिनेताओं के कैंसर की बीमारी से निधन की घटना से प्रेस क्लब लवन एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को संबल देने की प्रार्थना ईश्वर से किये गए हैं। दिवंगत अभिनेताओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी भावनाओं को भी मीडिया के समक्ष प्रस्तुत भी किये गए हैं, जिसका अंश आप सबके बीच प्रस्तुत है। सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर एवं इरफान खान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कसडोल विधानसभा की लोकप्रिय विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि हिन्दी सिनेमा को अपूरणीय क्षति पहुंची है।उनके जैसे अभिनेताओ की कमी देश को महसूस होगी। ऋषि कपूर एवं इरफान खान एक महान अभिनेता होने के साथ साथ एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी भी थे। गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने भी दिवंगत अभिनेताओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऋषि कपूर एवं इरफान खान युवाओं ही नहीं देश के हर वर्गों के लिए प्रेरणादायक अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेताओं में से एक थे।बॉलीवुड को उनके जैसे महान अभिनेता मिलना मुश्किल है।भगवान दुःख की इस घड़ी में परिवार के लोगों को शक्ति प्रदान करें। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि दोनों अभिनेताओं को मेरा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित एवं शत शत नमन है।ऋषि कपूर साहब के बहुत से फिल्मों को देखकर बड़े हुए हैं। उनका एवं इरफान खान का अचानक से निधन वाकई में दुखद घटना है। युवा नेता सुनील साहू ने दोनों अभिनेताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बॉलीवुड एवं देश ने दो अनमोल सितारों को खो दिया है उनकी जगह कोई नहीं ले सकता । कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू ने बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर एवं इरफान खान के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हिंदी फिल्मों के दो महान अभिनेताओं के निधन से बहुत दुख हुआ ।
ऋषि कपूर एक सदाबहार अभिनेता थे जिनके कई फिल्में व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है। जनपद पंचायत सदस्य कु मोनिका पटेल ने कहा कि ऋषि कपूर एवं इरफान खान दोनों ही अभिनेता को अश्रुपूर्ण श्रधांजलि अर्पित करती हूं। अचानक 29 एवं 30 अप्रैल को इरफान खान एवं ऋषि कपूर के निधन की घटना को सुनते ही बहुत दुख हुआ, क्योंकि ऋषि कपूर जी के कई फिल्में बचपन से ही देखते आ रहे हैं उनकी फिल्में कई तरह के प्रेरणाओं से ओतप्रोत थे । श्रीमती मीना निषाद ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अभिनेता ऋषि कपूर का फ़िल्म प्रेम रोग समाज को मार्गदर्शन देने वाली फिल्में हैं जिनको मैंने अनेकों बार देखी है। कैंसर की बीमारी से जूझते हुए दो अभिनेताओं का जिंदगी का जंग हार जाने की खबर मिलने से बहुत पीड़ा हुई । युवा समाजसेवी एवं व्यवसायी संजय काले ने कहा कि अभिनेता ऋषि कपूर जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। ऋषि कपूर जी हमारे देश के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे।
उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 15 नवीन मिश्रा ने कहा कि बुधवार को इरफान खान एवं गुरुवार को ऋषि कपूर साहब की स्वर्गवास की समाचार बेहद दुखद घटना है।मैं दोनों अभिनेताओं के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करता हूँ ।प्रेस क्लब लवन के कोषाध्यक्ष गोलू कैवर्त,उपकोषाध्यक्ष सुमंत साहू, उपाध्यक्ष योगेश सिंघम, सचिव विनोद पटेल, सहसचिव टिकेश्वर देवांगन, सरंक्षक दानी राम साहू, सरंक्षक अनादि शंकर वर्मा,सदस्य मुरारी साहू, संजय जांगड़े, धनकुमार औधेलिया,महेन्द्र वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, प्रशांत कैवर्त, रुमेश वर्मा ,विजय साहू सहित सभी सदस्यों ने दोनों अभिनेताओं के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा फिल्मों में निभाए गए किरदारों को हर किसी के लिए प्रेरणा दायक एवं नए पीढ़ी के लिए एक नई आयाम स्थापित करने की महत्व पर प्रकाश डाला गया है।प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने कहा कि उनके फिल्मों से जीवन में बहुत कुछ सीखने एवं लोगों को सिखाने का एक सकारात्मक विचारों की प्राप्ति भी जीवन के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित करने में एक अलग महत्व का आभास दिलाते आया है।सदाबहार एवं महान अभिनेताओ में शुमार ऋषि कपूर एवं इरफान खान की यादें लोगों के दिलों में हमेशा रहेगा।