CG- कक्षा मे मोबाईल ले जाना वर्जित
शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बना मास्टर प्लान,
कोण्डागांव । जिले मे शिक्षा गुणवत्ता के मुद्दे पर कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम के अनुसार मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। इस क्रम मे जिले के विकासखण्ड कोण्डागांव, फरसगांव एंव केशकाल मे प्राचार्यो सहित उनके समस्त स्टाफ की वृहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमे कलेक्टर की अध्यक्षता मे षिक्षा गुणवत्ता एंव अध्यापन कौषल पर गहन विचार विमर्श हुआ। इस शिक्षा सत्र मे किसी भी शिक्षक द्वारा कक्षाओ मे मोबाईल ले जाना वर्जित कर दिया है।
शिक्षक अपने अध्यापन के दौरान अपने मोबाईल प्रार्चाय कक्ष मे जमा करके ही कक्षाओ मे जायेंगे और इस आदेष की अहवेलना पर कड़ी कार्यवाही भी संभव है। समीक्षा बैठक मे कलेक्टर ने सर्वप्रथम प्रत्येक उच्चतर माध्यमिक शालाओ मे विगत परीक्षा परिणाम की जानकारी ली उन्होने कहा कि जिले मे शिक्षा गुणवत्ता के संबध मे नये सिरे से विचार करने का समय आ गया है। इसके तहत अब प्रत्येक सोमवार अनिवार्य रूप से शिक्षक अपनी कक्षाओ की मूल्यांकन परीक्षाये लेंगे।
इसके अलावा जिले के समस्त शालाओ मे गैर शैक्षणिक गतिविधिया जैसे खेल, कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि माह दिसम्बर तक ही सम्पन्न होगी। जबकि जनवरी, फरवरी, माह मे पूरी तरह से अध्यापन कार्य ही होंगे। इसके साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियो द्वारा सप्ताह मे एक बार कक्षा 10 औ 12 वी के छात्रो की कक्षाओ मे अध्यापन कराया जायेगा ताकि छात्र उन्नत कृषि एंव वन सम्पदा के सरक्षंण को भली भांति समझ सके। इसके लिए छात्रो के समुह का विषेश रूप से स्थल भ्रमण भी कराया जायेगा। इसके अलावा 9वी और 11वीं के छात्राओ को चूड़ी डिजाइ्रनिंग एंव छात्रो को एलईडी बल्ब केे निर्माण के प्रषिक्षण की भी योजना है। ताकि छात्र पढ़ाई के साथ हुनर सीखने क कौषल मे भी पारंगत हो इसके लिए छात्रो को मानदेष् भी दिया जायेगा।