प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी बड़ी सौगात – गरियाबंद जिले में हजारों कमार परिवारों को पीएम आवास के लिए प्रथम किस्त की राशि जारी
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- करोड़ों रुपए की लागत से 1700 से ज्यादा कमार परिवारों के पक्का आवास का होगा निर्माण
- गरियाबंद जिले में सबसे ज्यादा कमार परिवार मैनपुर , गरियाबंद ब्लॉक में सभी कमार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का मिलेगा लाभ
गरियाबंद । विशेष पिछड़ी कमार जनजाति परिवारों को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बड़ी सौगात दिया है जिसके चलते आने वाले छह माह के भीतर सभी कमार जनजाति परिवारों को पक्का प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिये जोरशोर से तैयारी शुरू कर दिया गया है और बकायदा गरियाबंद जिले में 1700 से ज्यादा कमार परिवारों को पीएम जनमन योजना के तहत पक्का प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिये प्रथम किश्त की राशि परिवार वालो के खातें में 40-40 हजार रूपये जारी भी किया जा चुका है। अबतक के कमार जनजातियां के विकास के लिये यह सबसे बड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं में है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के सबसे अधिक संख्या गरियाबंद जिले के मैनपुर, गरियाबंद, फिंगेश्वर और छुरा मे निवास करते है कमार जनजाति के लोग घने जंगल और पहाड़ो के उपर निवास कर कंदमूल एवं पारंपरिक बांस बर्तन तथा बाध तालाबों में मछली का शिकार कर जीविकोपार्जन करते आ रहे हैं। बहुत कम सीमित संसाधनों में जीविकोपार्जन करना इनकी दिनचर्या में शामिल है। और तो और आजादी के 75 साल बाद भी अधिकांश कमार परिवार पक्की आवास के अभाव में घासफूंस की झोपड़ी और पेड़ो के नीचे खुले आसमान के नीचे जीवन जीने मजबूर हो रहे है इन विशेष पिछड़ी कमार जनजातियों के विकास और उत्थान के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत 15 जनवरी 2024 को प्रारंभ किया। पीएम जनमन योजना अंतर्गत कमार परिवारो का सर्वे कार्य युध्द स्तर पर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से जनजाति आदिवासी महाअभियान योजना अंतर्गत पीएम आवास निर्माण के लिये पहली किश्त की राशि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किये है जिसमें सबसे ज्यादा लाभ गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के कमार परिवारो को मिल रहा है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के गरियाबद जिला समन्वयक विजय कुमार साहू ने बताया कि गरियाबंद जिले में मैनपुर ब्लॉक में 917, गरियाबंद 526, छुरा 339 एवं फिंगेश्वर मे 133 कमार जनजाति परिवार को प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिये प्रथम किश्त की राशि 40-40 हजार रूपये जारी किया जा चुका है। श्री साहू ने बताया कि अभी सर्वे कार्य जारी है सर्वे पूरा होते ही सभी कमार जनजाति परिवार को प्राथमिकता के साथ पक्का मकान निर्माण के लिये राशि जारी किया जायेगा।
- प्रधानमंत्री आवास योजना से कमार जनजाति के जीवन मे विकास की बही बयार
शासन की योजनाओं की वास्तविक सफलता तभी मानी जाती है जब उनकी पहुंच और क्रियान्वयन समाज के सबसे नीचले तबके तक सुनिश्चित हो प्रायः कमार जनजाति के लोग घास फूंस खदर और मिटटी से निर्मित आवास मे निवास कर रहे है कई लोगो के पास आवास नही होने के कारण पेड़ों के नीचे भी बारिश और ठंड मे निवास करने मजबूर होना पड़ता है। अब कमार जनजाति के लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलने से निश्चित रूप से उनकी जिन्दगी मे विकास की झलक देखने को मिलेगी।
- पक्का आवास निर्माण के बाद कमार बस्तियों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधा भी मिलेगी
कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, राजमन सोरी, पनकूराम सोरी, रजनी बाई, सुमेर सिह, शांताबाई, धनमोतिन सोरी, रजनी बाई कमार, उर्मिला बाई कमार ने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेहतर सोच के चलते सैकड़ों कमार परिवारों को पक्का आवास के लिये प्रथम किश्त की राशि जारी हुआ है। जरूरत इस बात कि है कि जिले के अफसर इस कार्य में गंभीरता दिखाते हुए निर्माण कार्यो पर विशेष नजर रखे जिससे केन्द्र सरकार की मंशा प्रत्येक कमार परिवार को आवास निर्माण का लाभ जल्द से जल्द मिल सके। पक्का आवास निर्माण के बाद कमार समाज के बस्तियों मे निश्चित रूप से पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व अन्य बुनियादी सुविधाएं भी मिलेगी।
- क्या कहते है जिला अधिकारी
प्रधानमंत्री आवास के जिला समन्वयक विजय कुमार साहू ने बताया गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक मे 917, गरियाबंद में 526, छुरा में 339 और फिंगेश्वर में 133 कमार परिवारो को आवास निर्माण के लिये प्रथम किश्त की राशि 40-40 हजार रूपये उनके खाते में जमा हो चुका है। उन्होंने बताया प्रत्येक आवास 2 लाख रूपये की लागत से निर्माण किया जाना है और शौचालय के लिए अलग से 12 हजार रूपये दिया जाना है।
- क्या कहते हैं ब्लॉक समन्वयक
मैनपुर ब्लॉक समन्वयक विकास द्विवेदी ने बताया मैनपुर विकासखंड क्षेत्र मे कुल कमार परिवार 1437 के आसपास है और अभी सर्वे किया जा रहा है उन्होने बताया 2017 से 2023 तक 479 कमार परिवारो का आवास निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और बांकी लोगो के आवास निर्माण कार्य के लिये राशि जारी हो चुकी है। सर्वे के बाद सभी परिवारो को आवास निर्माण के लिए राशि मिलेगी।