Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जनवरी को विद्यार्थियों से करेंगे ’’परीक्षा पे चर्चा’’

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जिले के सभी मीडिल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में होगा कार्यक्रम का आयोजन

गरियाबंद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों, शिक्षकों और उनके अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने व विद्यार्थियों के तनाव दूर करने के लिए सीधा संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी भारत मण्डपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली से 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसका लाईव प्रसारण दूरदर्शन, राष्ट्रीय चैनल, दूरदर्शन न्यूज़, दूरदर्शन भारत, यूट्यूब व माईजीओवी डॉट इन सहित अन्य माध्यम में उपलब्ध रहेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने बताया कि जिले के पांचों विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा सभी मीडिल एवं हाई सेकेण्डरी स्कूलों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला देवभोग, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा, शासकीय दलगंजन विद्यालय फिंगेश्वर, स्वामी अत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद एवं पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास भाठीगढ़-मैनपुर परीक्षा पे चर्चा का आयोजन कार्यक्रम किया जायेगा। उन्होंने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, संकुल केन्द्र के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विद्यालयों के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों, पालकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करना सुनिश्चित करें और प्रातः 10.30 बजे तक निर्धारित स्थल पर उपस्थित कराये।

कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत विद्यार्थियों से ’’परीक्षा पे चर्चा 2024’’ पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा प्रेरणादायक उद्बोधन कराये साथ ही कार्यक्रम आयोजन स्थल पर सेल्फी पाइंट बनाये और अच्छे फोटोग्राफ्स माईजीओवी डॉट इन में अपलोड करे। जहां संचार, संसाधन की व्यवस्था न हो वहां रेडियो के माध्यम से परीक्षा पे चर्चा 2024 को सुनाने की व्यवस्था करे। यह कार्यक्रम जिले के सभी के मिडिल, हाई स्कूलों एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।