प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों से करेंगे चर्चा
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- पीएम जनमन योजना के तहत 15 जनवरी को ग्राम पोंड में मेगा इवेंट का आयोजन
- पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ देने विशेष शिविरों का हो रहा आयोजन
गरियाबंद। पीएम जनमन योजना अंतर्गत जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ देने विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत 15 जनवरी को छुरा विकासखण्ड के ग्राम पोंड में मेगा इवेंट का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कमार समुदाय के लोगों से चर्चा करेंगे। इस इवेंट के आयोजन को लेकर ग्रामवासी एवं विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों में काफी उत्साह का माहौल हैं। उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में अंतर को समाप्त कर पीवीटीजी सदस्यों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। साथ ही विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) समुदायों, परिवारों एवं बस्तियों को बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं से संतृप्त किया जाना है। जिस हेतु 9 मंत्रालयों, विभागों की मौजूदा योजनाओं के साथ 11 बिन्दुओं को शामिल किया गया है।
पीएम-जनमन योजनांतर्गत गरियाबंद जिले के 199 बसाहटों को चिन्हांकित कर प्रत्येक पीवीटीजी बसाहटों में सभी शासकीय विभागों के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशा अनुरूप प्रत्येक पीवीटीजी परिवार को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, पीएम-किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, हर घर नल, विद्युतिकरण, सड़क, वन अधिकार पट्टा, पीएम – मातृत्व वंदना योजना, पीएम-कौशल विकास योजना, पीएम-विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि से लाभान्वित किये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो कि चिन्हांकित 199 पीवीटीजी बसाहटों में जारी रहेगा।